क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव में हेलीकॉप्‍टर से नेता कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां, जानें बुक करने पर कितना आता है खर्च

कर्नाटक में नेता हेलीकॉप्‍टर से कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां, बढ़ी डिमांड, जानें बुकिंग में कितना होता है खर्च

Google Oneindia News
helicopter

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को अब कम ही समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक दलों के स्‍टार प्रचारक नेताओं और चुनाव के भावी उम्‍मीदवारों को कम समय में कम सममय में अधिक से अधिक जगह तय करनी हैं। ऐसे में कर्नाटक के हेलिकॉप्टरों की मांग अचानक से बढ़ गई है क्योंकि प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख राजनेताओं के चुनाव में प्रचार करने के लिए राज्य भर में यात्रा करने की उम्मीद है। तो आइए जानते हैं कि चुनावी रैलियों के लिए जो हेलिकॉप्‍टर बुक किए जा रहे हैं उन्‍हें बुक करने के लिए कितना पैसा खर्च होता है?

helicopter

भाजपा और कांग्रेस की होने वाली हैं ताबड़तोड़ रैलियां

बता दें भाजपा अगले सप्‍ताह में कम से कम 30 केंद्रीय पदाधिकारियों की रैलियां करवाने वाला है वहीं कांग्रेस और बीजेपी की लगभग 200 सार्वजनिक रैलियां हैं। वहीं कर्नाटक में आम आदमी पार्टी (आप) और एआईएमएम के चुनावी मैदान में उतरने से कर्नाटक में अचानक हेलिकॉप्टरों की मांग और बढ़ गई है। आप ने प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में 10 रैलियों की योजना बनाई है जिसमें अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे।

helicopter

जानें 2018 में नेताओं भाजपा और कांग्रेस ने हवाई यात्रा पर कितना किया था खर्च

भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 2018 के चुनावों में, भाजपा ने राज्य और केंद्रीय दोनों पदाधिकारियों के लिए हवाई यात्रा पर 17.2 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं कांग्रेस ने 10.5 करोड़ रुपये खर्च किए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल हवाई यात्रा पर खर्च 35-40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

कंपनियां पड़ोसी राज्‍यों से मंगा रहीं हे‍लीकॉप्‍टर

ईगल एविएशन लिमिटेड बेंगलुरु के निदेशक जे एस जॉर्ज के द्वरा शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक हेलिकॉप्‍टर की डिमांड भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बढ़ रही है। मांग में तेजी की आशंका को देखते हुए ऑपरेटर हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से विमान मंगाने की शुरू हो चुकी है। जॉर्ज के मुताबिक मांग बढ़ने पर कम से कम 12-15 और हेलिकॉप्टरों की जरूरत होगी।

हेलिकॉप्‍टर का बढ़ सकता है किराया

कांग्रेस ने अपने नेताओं, डी के शिवकुमार, सिद्धारमैया और एमबी पाटिल से हवाई यात्रा की लागत का ख्याल रखने के लिए कहा है। वहीं भाजपा हेलिकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग एयरक्राफ्ट की व्यवस्था करती है। भाजपा सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ पहले ही दो दौर की बैठकें कर चुका है और उन्‍हें कितने हेलिकॉप्‍टर रैली के चाहिए उसके बारे में बताया है। कंपनी ने कहा ऑपरेटर मांग बढ़ने पर इस मौके को भुनाने का मन बना चुके हैं और हेलिकॉप्‍टर किराए में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है।

जानें हे‍लीकॉप्‍टर बुक करने में कितना आता है खर्च

रैलियों में सिंगल इंजन हेलीकॉप्‍टर यूज होते हैं जिसमें पायलट समेट तीन लोगों के बैठने की जगह होती है। हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर होते हैं। अगर आपको ज्यादा दूरी पर जाना है तो पैसे ज्‍यादा लगते हैं। हेलीकॉप्‍टर एक घंटे के लिए अगर चाहिए तो 65 लाख से 1 लाख 15 हजार तक खर्च आता है। हर घंटे के हिसाब से भुगतान करना होता है। कुछ हेलिकॉप्‍टर किराए पर देने वाली कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कई एक घंटे के लिए 50 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

कैसे की जाती है हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग

ऑनलाइन कई कंपनियां उपलब्ध हैं जो ये सर्विस प्रवाइट करवाती हैं। इसके लिए आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा और हेलीकॉप्‍टर बुक करना होगा। बेंगलुरू शहर में कई ट्रेवेल एजेंट और एजेंसियां हेलीकॉप्‍टर बुक करवा देते हैं। जिसके नंबर आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। हेलीकॉप्‍टर या चॉपर बुक करने के लिए हमें टेक ऑफ और लैडिंग के लिए बड़ी जगह भी सूचित करनी होती है।

हेलीकॉप्‍टर की जानें कितनी होती है कीमत

यदि आप एक हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हैं, तो आपको कम से कम $250,000 यानी ₹20,632,237.50 रुपये खर्च करने पड़्रेगे और वह भी निलचे स्‍तर के मॉडल के लिए। 2022 तक एक हेलीकॉप्टर की औसत लागत लगभग 1.971 मिलियन डॉलर पड़ती थी।

Karnataka Election: सबसे रईस प्रत्‍याशी प्रिय कृष्ण, जिनके पास है 1020 करोड़ संपत्ति, हार गए थे चुनावKarnataka Election: सबसे रईस प्रत्‍याशी प्रिय कृष्ण, जिनके पास है 1020 करोड़ संपत्ति, हार गए थे चुनाव

Comments
English summary
Helicopter demand increased in Karnataka elections, know how much it costs to book
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X