क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वास्थ्य मंत्री ने किया आगाह, खत्म नहीं हुआ है कोरोना, बच्चों की वैक्सीन पर करें फोकस

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जून। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंशुख मांडविया ने कहा कि देश मे कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, कई राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरीहै कि कोरोना को लेकर हम सतर्क रहें और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने राज्यों से अपील की है कि वह जीनोम सीक्वेंसिंग पर अपना ध्यान बनाएं रखें। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि कोरोना के टीके पर अपना ध्यान और बढ़ाएं और स्कूल जाने वाले बच्चों को टीका लगवाएं, साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को तीसरी डोज देने पर ध्यान केंद्रित करें।

mansukh

Recommended Video

Coronavirus India Update: Delhi में बढ़े Covid-19 मामले, 82 फीसदी का उछाल | वनइंडिया हिंदी | *News

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लिहाजा जरूरी है कि हम कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि संक्रमण ना फैले। समय पर कोरोना की जांच संक्रमण की पहचान जल्दी करने में मदद करेगा और इसे फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। राज्यों से यह भी आग्रह किया गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं, लैब, कम्युनिटी आदि पर नजर रखी जाए। हर घर दस्तक 2.0 अभियान को बढ़ाया जाए।

इसे भी पढ़ें- ईरान और ताइवान ने भारतीय चाय की डिलीवरी लेने से क्यों इनकार कर दिया? जानिए क्या हैं दिक्कतेंइसे भी पढ़ें- ईरान और ताइवान ने भारतीय चाय की डिलीवरी लेने से क्यों इनकार कर दिया? जानिए क्या हैं दिक्कतें

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12-17 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने को तेजी से आगे बढ़ाया जाएं, उन्हें पहली और दूसरी डोज दी जाए, ताकि वह स्कूल जा सकें। राज्य 12-17 साल की उम्र के लोगों पर अपना ध्यान केंद्रित करें ताकि स्कूल और मदरसा जाने वाले बच्चे सुरक्षित रहें। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना की तीसरी डोज दी जाए, उन्हें तीसरी डोज के जरिए सुरक्षित किया जाए। हमारे स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर-घर जा रहे हैं, जिन लोगों पर कोरोना का खतरा है, उन्हें कोरोना का टीका दे रहे हैं। राज्य कोरोना के पहले चरण में हर घर दस्तक अभियान से सीख सकते हैं। किसी भी कीमत पर कोरोना वैक्सीन बर्बाद नहीं होनी चाहिए, इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए जो वैक्सीन एक्सपायर होने वाली हैं उन्हें पहले इस्तेमाल किया जाए।

English summary
Health minister asks states to focus on vaccines to children of age 12-17.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X