क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणाः मरने वाले लोग आखिर हैं कौन?

पंचकुला और सिरसा में जो लोग मारे गए, उनके बारे में हरियाणा सरकार और डेरा सच्चा सौदा क्या कह रहा है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बाबा
Getty Images
बाबा

सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार का दोषी करार दिया.

फैसला सुनाए जाने के बाद पंचकुला और सिरसा में हुई हिंसा में 31 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिसमें 29 मौतें पंचकुला और 2 मौतें सिरसा में हुई हैं.

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राम निवास ने बीबीसी हिंदी के सहयोगी रविंदर सिंह रॉबिन को बताया, "स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. कल (शुक्रवार) शाम को 7 बजे के बाद पंचकुला में कोई भी डेरा समर्थक नहीं था. सभी को इलाके से पूरी तरह हटा दिया गया है और हालात शांतिपूर्ण हैं."

बाबा
Getty Images
बाबा

'मरने वाले सभी उपद्रवी'

उपद्रव में 31 लोगों के मारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, "28 लोग मरे हैं और मरने वाले सभी उपद्रवी हैं और इसमें कोई भी आम आदमी नहीं है. इस ख़बर को कोई अख़बार नहीं छाप रहा है कि मरने वाले उपद्रवी थे."

वह बताते हैं कि डेरे के लोग और कुछ पुलिसकर्मी घायल हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं.

पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में गुरुवार को 72 घायल भर्ती हुए थे जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई थी. भर्ती हुए घायलों को कई चोटें थीं जिनमें से अधिकतर को गोलियों के छर्रे लगे थे.

इसके अलावा पंचकुला के सिविल अस्पताल में 77 घायल भर्ती हुए थे.

राम निवास बताते हैं कि उन्होंने पंचकुला में आम नागरिकों को किसी प्रकार की हानि नहीं होने दी है और मीडिया के लिए दुख है क्योंकि उनकी गाड़ियों को जलाया गया.

बाबा
Getty Images
बाबा

वह कहते हैं कि यह मामला बढ़ सकता था जैसे झज्जर, रोहतक, सोनीपत में जाट आंदोलन के दौरान देखा कि मकान, दुकान क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे.

पुलिस फ़ायरिंग की बात स्वीकार करते हुए राम निवास ने कहा कि पुलिस फ़ायरिंग के बाद ही दंगाइयों पर काबू पाया गया वरना पूरे पंचकुला में उत्पात मच सकता था.

वह कहते हैं, "काफ़ी प्रॉपर्टी का नुकसान बचाया है और जो नुकसान हुआ है, उस नुकसान की भरपाई डेरे से की जाएगी."

राम निवास कहते हैं कि इस मामले के 5 मुख्य साज़िशकर्ताओं की पहचान हो गई है जिनके ख़िलाफ़ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

उत्पात मचाने वाले लोग हमारे नहीः डेरा सच्चा सौदा

हिंसा करने वालों को बाबा राम रहीम का अनुयायी बताया जा रहा है. हालांकि डेरा सच्चा सौदा के मुखपत्र ' सच कहूं' ने अपने शनिवार के अंक में इन आरोपों से इंकार किया है.

हरियाणा के सिरसा से प्रकाशित होने वाले इस अख़बार ने आधे पेज में 'सभी शांति बनाए रखें' शीर्षक के साथ एक अपील प्रकाशित की है. इसमें उन्होंने कानून को अपने हाथ में न लेने को कहा है.

अखबार लिखता है कि जिन समाज विरोधी तत्वों ने उत्पात मचाया है, सरकारी-गैरसरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाई है वे डेरा प्रेमी नहीं हो सकते.

अख़बार ने ख़बर के भीतर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ दिलावर इन्सां के हवाले से कहा है, ''हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इस फ़ैसले के विरुद्ध अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ, जो इतिहा में गुरुओं के साथ हुआ है. डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है, सभी शांति बनाए रखें.''

गुरमीत राम रहीम के नाम से जारी इस अपील में लिखा गया है कि उत्पात व आगजनी करने वाले लोग डेरा प्रेमियों की आड़ ले रहे हैं, ये असामाजिक तत्व इस समय का नाजायज़ फ़ायदा उठाने की फ़िराक में हैं.

अपील के अंत में लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति डेरा सच्चा सौदा का या साध-संगत का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करता है व अशांति फैलाता है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें.

हालांकि अखबार ने 'पंजाब-हरियाणा में भड़की हिंसा' की ख़बर को प्रमुख रूप से प्रकाशित किया गया है. ख़बर में लिखा गया है कि हिंसा में 20 डेरा अनुयायियों की मौत हो गई है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Haryana: Who are the people who die?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X