क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: मानवाधिकार आयोग का बुरा हाल, गौ-सेवा आयोग में फुल हैं पद

आरटीआई एक्टिविस्ट और जन अभियान मंच के सदस्य पीपी कपूर का कहना है कि आयोग के पास इस समय मानवाधिकार उल्लंघन के कुल 2205 केस पेंडिग पड़े हैं।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हरियाणा में राज्य मानवाधिकार आयोग में कई अहम पदों के खाली रहने से मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। आयोग में पिछले 19 महीनों से चेयरमैन समेत कई सदस्यों के पद खाली पड़े हैं । इसी वजह से आयोग के कई काम ठप्प पड़े हैं। वहीं गो-सेवा आयोग के सभी 16 पद भरे हैं। मानवाधिकार आयोग के सभी अहम पद खाली होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये कि सरकार मानवाधिकारों को लेकर कितनी सजग और संवेदनशील है।

हरियाणा: मानवाधिकार आयोग का बुरा हाल, गौ-सेवा आयोग में फुल हैं पद

बता दें कि हरियाणा में गायों के रहने के लिए बनी गौशालाओं की निगरानी के लिए हरियाणा में गौ-सेवा आयोग की स्थापना की गई है। इसके चेयरमैन बानी राम मंगला के साथ 16 सदस्य कार्यरत है। आयोग गौ-सेवा के लिए जारी बजट के उपयोग पर भी नजर रखता है। वहीं मानवाधिकार आयोग करीब साढ़े पांच साल बनाया गया था। इस समय हालत ये है कि पिछले 19 महीनों से चेयरमैन का पद खाली पड़ा है, जबकि करीब 5 महीने से आयोग के दो सदस्य भी रिटायर हो चुके हैं। इसका असर ये है कि मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को उठाने वाले लोगों को परेशान होकर इधर-उधर घूमना पड़ रहा हैं।

आयोग में कुल 2205 केस है पेंडिग
आरटीआई एक्टिविस्ट और जन अभियान मंच के सदस्य पीपी कपूर का कहना है कि आयोग के पास इस समय मानवाधिकार उल्लंघन के कुल 2205 केस पेंडिग पड़े हैं। इन पर कोई भी फैसला नहीं हो पा रहा है। कपूर को ये जानकारी आरटीआई के तहत मिली है। पीपी कपूर के अनुसार कुल 83 स्वीकृत पदों में से 34 पद खाली पड़े हैं। रिक्त पदों में दो रजिस्ट्रार, एक संयुक्त रजिस्ट्रार, एक सहायक रजिस्ट्रार और विशेष सचिव के दो पद जैसे महत्वपूर्ण पद भी खाली पड़े हैं।राज्य मानवाधिकार आयोग की साढ़े छह करोड़ रुपए की सालाना बजट धनराशि कोई भी काम न होने से व्यर्थ जा रही है।

आधी रात अमित शाह के घर घंटों चली बैठक, एनसीपी को नया साथी बनाने पर विचारआधी रात अमित शाह के घर घंटों चली बैठक, एनसीपी को नया साथी बनाने पर विचार

Comments
English summary
Haryana: Human Rights Commission is Memberless While ‘Gau Seva’ Panel Has 16 Members
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X