क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल-वाड्रा से सीक्रेट डील के आरोप पर हार्दिक का पलटवार- कल बोलेंगे मैं नवाज शरीफ और दाऊद से भी मिला था

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर दिनेश बमभानिया ने दावा हमला बोला। बमभानिया ने दावा किया कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के इस नेता ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी। यही नहीं बंभानिया ने हार्दिक पटेल पर पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) से जुड़े लोगों को धोखे में रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अपने साथियों से राहुल गांधी के साथ फाइव स्टार होटल में 'सीक्रेट मीटिंग' को छिपाया था।

राहुल-वाड्रा से सीक्रेट डील के आरोप पर हार्दिक का पलटवार- कल बोलेंगे मैं नवाज शरीफ और दाऊद से भी मिला था

आपको बता दें कि दिनेश बमभानिया और हार्दिक पटेल एक समय में एक साथ थे लेकिन अब पार्टी मतभेद के चलते वो अलग हैं। बंभानिया के मुताबिक हार्दिक ने अक्टूबर में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। बंभानिया ने कहा कि पटेल को यह बताना चाहिए कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात में उनकी क्या बात हुई। पत्रकारों से बातचीत में बंभानिया ने कहा, 'PAAS नेताओं द्वारा कई बार पूछे जाने के बाद भी हार्दिक ने कभी राहुल गांधी से मुलाकात का खुलासा नहीं किया। यही नहीं हार्दिक पटेल ने दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा से भी मुलाकात की थी। उसके बारे में हार्दिक ने कुछ नहीं बताया। क्या वाड्रा से उनकी कोई सीक्रेट डील हुई थी।'

हार्दिक पटेल ने किया बमभानिया पर पलटवार कहा- कल कह देंगे मैं दाऊद से मिला था

हार्दिक ने इस पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आज वे कह रहे हैं कि मैं रॉबर्ट वाड्रा से मिला, जो कि गलत आरोप है। कल को ये कहेंगे कि मैं नवाज शरीफ से मिला हूं, फिर कहेंगे दाऊद इब्राहिम से मिला हूं। हार्द‍िक ने कहा, अभी आरोप क्यों लगा, अभी तक कहां गए थे। अच्छी बात है आरोप लगा कर जा रहे हैं। वो सिर्फ आरोप ही लगाएंगे या कुछ काम भी करेंगे। हार्दिक ने दिनेश बामनिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, लोगों के छोड़ने से क्या नुक़सान होगा ये तो 18 तारीख को पता चलेगा। पहले तीस हजार लोग आते थे, अब पचास हजार लोग आते हैं। हमें फ़ायदा हुआ है।

Comments
English summary
Hardik Patel's disgruntled aide Dinesh Bambhania claimed the Patidar leader met Robert Vadra in Delhi. Hardik said the accusation is false.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X