
Hardeep Singh Puri ने फिर साफ किया, Russian Oil के बारे में मोदी सरकार किसी भी दबाव या डर के साये में नहीं
Hardeep Singh Puri ने कहा है कि रूस से तेल कारोबार के मामले में भारत सरकार पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने रूसी तेल पर मूल्य सीमा के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि जब भी इस बारे में कोई फैसला या बड़ा बदलाव होगा, सरकार तब देखेंगी। फिलहाल मोदी सरकार किसी भी डर या दबाव में नहीं है।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, "मोदी सरकार को कोई दबाव महसूस नहीं होता। मुझे कोई डर या चिंता नहीं है। अगर लॉजिस्टिक्स की समस्या आती है तो बाजार उससे निपटेगा। जो कुछ भी होगा, उससे निपटा जाएगा।"

बता दें कि हरदीप पुरी इससे पहले भी भारत के रूख को लेकर वैश्विक मंचों पर स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अपनी मर्जी के मुताबिक, जितना चाहे उतना रूसी तेल खरीद सकता है। गत दिनों एक महिला टीवी पत्रकार के सवालों पर भी पुरी ने कहा था कि वैश्विक बाजार में जहां भी तेल मिलेगा, भारत अपने हितों के आधार पर उन देशों से खरीदेगा। उन्होंने साफ किया कि खरीदारी में सरकारों की भूमिका नहीं। तेल कंपनियां खरीदारी करती हैं।