क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुद्ववारे पहुंचीं निकी हेले के सामने उठा अमेरिका में हिरासत में लिए गए 52 भारतीयों का मुद्दा

गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निकी हेले दिल्‍ली के सीसगंज साहेब गुरुद्वारे पहुंची। यहां पर निकी ने लंगर के लिए रोटियां बनाईं और साथ ही मत्‍था टेका।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निकी हेले दिल्‍ली के सीसगंज साहेब गुरुद्वारे पहुंची। यहां पर निकी ने लंगर के लिए रोटियां बनाईं और साथ ही मत्‍था टेका। इस बीच दिल्‍ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (डीएसजीएमसी) ने निकी के सामने उन 52 भारतीयों का मुद्दा उठाया जिन्‍हें अमेरिकी राज्‍य ऑरेगॉन में एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। इनमें से ज्‍यादा सिख समुदाय के हैं। इन्‍हें उस समय हिरासत में लिया गया था जब वह एक बड़े दल का हिस्‍सा थे जो गैर-कानूनी तरीके से बॉर्डर पार करके अमेरिका में दाखिल हो रहा था।

nikki-haley-200

निकी को आई अपने बचपन की याद

बीजेपी के सांसद और गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी मजिंदर सिंह सिरसा ने हेले से बात की और उन्‍होंने यह मुद्दा उठाया। उनके साथ भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथे जस्‍टर भी थे। मजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि निकी ने इस मुद्दे को सुना और इसे जल्‍द से जल्‍द सुलझाने का भरोसा भी दिया। हेले खुद भी पंजाब के रहने वाले सिख अप्रवासी की बेटी हैं। सिरसा ने बताया कि निकी लंगर सेवा में शामिल होकर काफी खुश थीं और उन्‍होंने पंजाबी भाषा में भी बात की।

अप्रवासी भारतीय होने पर निकी को गर्व

इसके साथ ही निकी ने अपने बचपन के अनुभव भी साझा किए जब उनकी मां उनके लिए रोटियां बनाया करती थीं। निकी ने कहा कि अपने भाषण की शुरुआत ही इस बात से की कि वह एक अप्रवासी भारतीय की बेटी हैं और एक अमेरिकी राज्‍य की गर्वनर भी रह चुकी हैं। सिद्धांत और शिक्षा के लिए उनका प्‍यार उन्‍हें हमेशा एक भारतीय होने के नाते गर्व की अनुभूति कराता है। साल 2014 मे जब निकी अमेरिकी राज्‍य साउथ कैरोलिना की गर्वनर बनीं थी तो भारत की यात्रा पर आई थीं।

Comments
English summary
Gurudwara committee asks Nikki Haley her about 52 Indians held in US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X