क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Election 2017: हार्दिक का सनसनीखेज आरोप-BJP ने मुझे दिया था 1200 करोड़ का OFFER

इस वक्त गुजरात में चुनावी घमासान मचा हुआ है, पाटीटार आंदोलन छेड़कर बीजेपी के नाक में दम करने वाले नेता हार्दिक पटेल ने जहां आज कांग्रेस के साथ जाने का ऐलान किया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा भी कर डाला है।

Google Oneindia News

Gujarat Election 2017 - Hardik Patel

अहमदाबाद। इस वक्त गुजरात में चुनावी घमासान मचा हुआ है, पाटीटार आंदोलन छेड़कर बीजेपी के नाक में दम करने वाले नेता हार्दिक पटेल ने जहां आज कांग्रेस के साथ जाने का ऐलान किया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने एक सनसनीखेज खुलासा भी कर डाला है। पटेल ने कहा कि भाजपा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में उन्हें 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी, बीजेपी ने ये सब सचिव कैलासनाथन के जरिए कहलवाया था और ये तब हुआ था, जब मैं सूरत जेल में बंद था। मुझे बीजेपी की नीयत पर शुरू से शक था और ये शक तब यकीन में बदल गया, जिस वक्त भाजपा की ओर से ये हरकत की गईइसलिए बीजेपी को हराने के लिए मैं कांग्रेस के साथ खड़ा हूं। हार्दिक ने कहा, मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं कांग्रेस का एजेंट हूं, लेकिन मैं कांग्रेस का नहीं, जनता का एजेंट हूं। Gujarat Election 2017: हार्दिक का हाथ कांग्रेस के साथ, जानिए क्यों हुई ये डील?

हार्दिक पटेल के इस आरोप से गुजरात की राजनीति में भूचाल आ गया है. हालांकि अभी इस मुद्दे पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज के हित और गुजरात हित के लिए हमारी मांग है और जो इसका साथ देगा, हम उसके साथ हैं। हमारे समाज की मांग पर कांग्रेस राजी है, उसने कहा है कि वो सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी, उसने हमारे आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने के लिए हमें भरोसा दिया है, उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण हैं, ऐसे में कांग्रेस उसी तर्ज पर हमें आरक्षण देने की बात कही है इसलिए हमें कांग्रेस का फार्मूला मंजूर है।

Comments
English summary
The Patidar leader Hardik ptel attacked the BJP for constantly maligning me and accused it of trying to buy him by offering Rs 1200 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X