क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के पूर्व आर्मी जनरल ने खोला मणिशंकर अय्यर के घर हुए डिनर का रहस्य, ये लोग हुए थे शामिल

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistani संग Mani Shankar Aiyar के Dinner Party में शामिल थे Manmohan Singh, बड़ा खुलासा | वनइंडिया

नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में एक चौंकाने वाला बयान दिया जिसके बाद गुजरात की राजनीति का माहौल गर्मा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात चुनाव में पाकिस्‍तान का 'हाथ' होने का है। पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गई थीं।

बैठक में पूर्व भारतीय सेना प्रमुख, पूर्व विदेश सचिव मौजूद थे

बैठक में पूर्व भारतीय सेना प्रमुख, पूर्व विदेश सचिव मौजूद थे

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, उस बैठक में पूर्व भारतीय सेना प्रमुख, पूर्व विदेश सचिव और पाकिस्‍तान में स्थित भारतीय उच्‍चायोग में काम कर चुके राजनयिक मौजूद थे। डिनर के साथ यह बैठक 6 दिसंबर को कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर के दिल्‍ली आवास पर हुई। उस समय पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी भारत आए हुए थे। कसूरी दिल्ली स्थित थिंक टैंक अनंत सेंटर द्वारा आयोजित वार्ता '' द टर्निंग स्टेट ऑफ इंडिया-पाकिस्तान रिलेशंस '' में अपने विचार रखने आए थे।

ये रही गेस्ट लिस्ट

ये रही गेस्ट लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, अय्यर द्वारा दिए गए डिनर में शामिल हुए लोगों में पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर, पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व राजनयिकों में सलमान हैदर, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, के. शंकर बाजपेई और चिन्‍मय घरेखान भी डिनर में मौजूद रहे। बाजपेई, राघवन और सभरवाल ने पाकिस्‍तान स्थित भारतीय उच्‍चायोग में सेवाएं दी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप-राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी भी डिनर में मौजूद रहे। जरनल कपूर भारत के 23वें आर्मी जरनल थे, वे 2010 में रिटायर हो चुके हैं।

 पाकिस्‍तान में डिप्‍लोमेट्स रहे लोगों का गेट-टू-गेदर था

पाकिस्‍तान में डिप्‍लोमेट्स रहे लोगों का गेट-टू-गेदर था

इस डिनर में शामिल जरनल कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि डिनर में मौजूद लोगों में से मेजबान अय्यर के अलावा चार अन्‍य से संपर्क किया। अय्यर ने कहा कि यह 'कसूरी को जानने वालों या पाकिस्‍तान में डिप्‍लोमेट्स रहे लोगों का गेट-टू-गेदर था' और इसका 'देश की राजनीत‍ि से कोई लेना-देना नहीं है।' इस बातचीत को चुनावी मुद्दा न बनाया जाए। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा था कि जब मणिशंकर ने उन्हें नीच कहा था, उससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने अय्यर के घर पर मुलाकात की थी। मोदी ने पाकिस्तानी सेना के पूर्व महानिदेशक सरदार अरशद रफीक की वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की कथित अपील को लेकर भी सवाल किए।

Comments
English summary
Guest list of Mani Shankar Aiyar’s dinner gujarat election 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X