क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद सरकार ने अमेजन को भेजा नोटिस, इस डिवाइस को ना बेचने की अपील की

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 07 सितंबर: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की एक्सीडेंट में मौत के बाद सरकार पिछली सीट बेल्ट के लिए भी अलार्म अनिवार्य करने की तैयारी में है। नितिन गडकरी ने साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट के बाद मंगलवार को कहा कि, अब से सभी कारों में पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट अलार्म की सुविधा दी जाएगी। अब नितिन गडकरी ने अमेजन से एक खास अपील की है।

government askes Amazon to stop selling devices designed to disable car seatbelt alarms

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संभावित सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए बताया कि, सरकार ने ऑनलाइन रिटेल दिग्गज अमेज़न से कार सीटबेल्ट अलार्म को निष्क्रिय करने के लिए डिज़ाइन किए गए उपकरणों की बिक्री बंद करने को कहा है। हालांकि धातु क्लिप की बिक्री अवैध नहीं है। साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना में मौत के बाद ऐसे उपकरण और व्यापक सड़क सुरक्षा मुद्दे जांच के दायरे में आ गए हैं।

रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि, अमेजन पर उपलब्ध धातु क्लिप को सीटबेल्ट स्लॉट में डाला जाता है ताकि अलार्म को बायपास किया जा सके जो आमतौर पर तब पिंग करता रहता है। जब कार चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग नहीं किया जाता है। लोग सीटबेल्ट पहनने से बचने के लिए अमेजन से क्लिप खरीदते हैं। हमने अमेजन को नोटिस भेजा है कि इन्हें बेचना बंद करें।

गडकरी ने कहा कि 2021 में भारत में वाहन दुर्घटनाओं में लगभग 150,000 लोग मारे गए। विश्व बैंक ने पिछले साल कहा था कि भारत में हर चार मिनट में सड़कों पर एक मौत होती है। गडकरी ने कहा कि भारत न केवल ड्राइवर और आगे की यात्री सीटों के लिए पिछली सीटों के लिए सीटबेल्ट अलार्म अनिवार्य करने की योजना बना रहा है।

डेटा चिप खोलेगी साइरस मिस्त्री के एक्सीडेंट का राज, डिकोडिंग के लिए कार चिप को पुलिस ने भेजा जर्मनीडेटा चिप खोलेगी साइरस मिस्त्री के एक्सीडेंट का राज, डिकोडिंग के लिए कार चिप को पुलिस ने भेजा जर्मनी

बता दें कि, कार की पिछली सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। जो उनकी मौत की एक वजह माना जा रहा है। साइरस की मौत ने दुनिया के चौथे सबसे बड़े कार बाजार में सड़क सुरक्षा की बहस को फिर से शुरू कर दिया है। अमेजन पर सर्च करने पर सीट बेल्ट अलार्म को बंद करने के कई क्लिप लिस्ट थे। जो कारों के वेरिएंट और मॉडलों के हिसाब से उपलब्ध थे। इनकी कीमत 250 रुपए के आसपास थी।

Comments
English summary
government askes Amazon to stop selling devices designed to disable car seatbelt alarms
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X