क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु पुलिस का दावा- CCTV फुटेज में दिखा गौरी लंकेश का हत्यारा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से हर कोई हतप्रभ है। जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे साबित होता है कि किसी ने गौरी से अपनी पर्सनल दुश्मनी निकाली है।

गौरी लंकेश की हत्या से सामने आया संघी आतंकवाद: शेहला रशीदगौरी लंकेश की हत्या से सामने आया संघी आतंकवाद: शेहला रशीद

पुलिस कमिश्नर का बयान के मुताबिक गौरी लंकेश के हत्यारों की तस्वीर घर के पास बने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और उन कमरों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2 सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं।

हत्यारे के सिर पर हेलमेट और शरीर पर काले रंग की जैकेट

पांच सेकेंड के विजुअल में साफ दिख रहा है कि गोली चलाने वाले ने सिर पर हेलमेट और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है। वह गौरी से करीब 10 फिट की दूरी पर है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर तीन लोग दिखाई दे रहे हैं।

गौरी के शव के पास से कारतूस के चार खोखे बरामद

फिलहाल मामले की जांच जारी है, गौरी के शव के पास से कारतूस के चार खोखे बरामद किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। आपको बता दें कि मंगलवार को गौरी लंकेश को रात करीब 8.30 बजे उनके घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी

मालूम हो कि गौरी लंकेश कन्नड़ टेबलॉयड 'लंकेश पत्रिका' की संपादक थीं। नवंबर, 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके कारण उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया था। इस मामले में उन्हें 6 महीने की जेल हुई थी। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने बताया कि लंकेश ने उनके साथ कई मुलाकातों के दौरान अपने जीवन पर खतरा बताया था। लंकेश के भाई ने इंडिया टूडे से बात करते हुए मांग की है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो।

Comments
English summary
Bengaluru Police say they have some good leads from Gauri Lankesh’s phone and have secured CCTV footage from her residence where the senior journalist was gunned down by unidentified assailants while entering the building.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X