क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kashmir G20 Meeting: G20 बैठक का दूसरा दिन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Kashmir G20 Meeting: जम्मू-कश्मीर में जी-20 की अहम बैठक हो रही, जिस पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Google Oneindia News

Kashmir

Kashmir G20 Meeting: भारत के पास अभी G-20 की अध्यक्षता है। जिसके तहत कश्मीर में G20 टूरिज्म वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही। आज इसका दूसरा दिन है, ये बैठक 24 मई तक चलेगी। इसके लिए घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां पर एनएसजी और मार्कोस की कई टीमों को तैयार किया गया है।

पढ़ें खबर से जुड़ा हर अपडेट लाइव-

Newest First Oldest First
9:10 AM, 23 May

खास कार्यक्रम आयोजित

कश्मीर में मेहमानों के लिए खास कार्यक्रम हो रहे। उन्होंने स्थानीय संगीत का आनंद लिया।
9:05 AM, 23 May

तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आज दूसरा दिन है। इसके मद्देनजर श्रीनगर में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
7:57 AM, 23 May

फिल्म टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म में वृद्दि

हालांकि हर्षवर्धन श्रृंगला कहा कि 'उनका पूरा फोकस ईको-टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म में वृद्दि करने का है। '
7:54 AM, 23 May

दो करोड़ पर्यटक

G20 Chief Coordinator हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में करीब दो करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है।
5:34 AM, 23 May

श्रीनगर में जी-20 डेलिगेशन के लिए म्यूजिकल नाइट

श्रीनगर में जी-20 डेलिगेशन के लिए म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ। स्थानीय लोक संगीत की धुनों के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। रिपोर्ट के अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
9:23 PM, 22 May

श्रीनगर की ऐतिहासिक डल लेक में जी20 देशों के प्रतिनिधि

जम्मू कश्मीर में हो रही जी 20 देशों की वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए हर संभव प्रयास और तैयारियां की जा रही हैं। श्रीनगर के ऐतिहासिक डल लेक में जी20 देशों के प्रतिनिधि शिकारा का आनंद उठाते दिखे।
9:00 PM, 22 May

पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी का बयान

श्रीनगर: पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि निजी निवेश के बिना हम विश्व पर्यटन स्थल नहीं बन सकते। इसलिए हम वैश्विक और घरेलू निवेश चाहते हैं। हम पूर्वोत्तर राज्यों और पहाड़ी राज्यों सहित पीएम मोदी के नेतृत्व में 100% एफडीआई को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।
7:48 PM, 22 May

विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि करना है: हर्षवर्धन श्रृंगला

जम्मू-कश्मीर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। हमें उम्मीद है कि इस साल करीब 2 करोड़ पर्यटक जम्मू-कश्मीर आएंगे। लेकिन विचार इको-टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म के संदर्भ में मूल्य बढ़ाने का है, न केवल बल्कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि करना है, और जी20 की बैठक इस ओर ध्यान आकर्षित करेगी: हर्षवर्धन श्रृंगला, मुख्य समन्वयक, G20 प्रेसीडेंसी-भारत
7:46 PM, 22 May

''भारत ने जी 20 को अवसर के रूप में देखा''

भारत ऐसे समय में जी20 की अध्यक्षता कर रहा है जब वैश्विक स्तर पर काफी उथल-पुथल चल रही है। इन सभी संकटों के बीच, भारत जी20 को एक अवसर के रूप में देखता है और जैसा कि पीएम ने कहा है कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख होगी: जी20 शेरपा अमिताभ कांत
5:38 PM, 22 May

कश्मीर का मंजर बदल रहा- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कश्मीर का मंजर बदल रहा है। पहले पाकिस्तान से हड़ताल की कॉल आती थी और श्रीनगर में दुकानें बंद होती थी। आज श्रीनगर के अंदर और बाहर से हड़ताल की कॉल आती है लेकिन लोग अपने काम जारी रखते हैं। आज आम इंसान की मानसिकता बदली है।
5:35 PM, 22 May

कश्मीर बहुत खूबसूरत- राम चरण

तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक पर अभिनेता राम चरण ने कहा कि कश्मीर बहुत खूबसूरत है, G20 बैठक के लिए सबसे अच्छी जगह चुनी गई है।
5:33 PM, 22 May

'बैठक शांति, प्रगति और समृद्धि का संदेश देगी'

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि यह G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शांति, प्रगति और समृद्धि का संदेश देगी, जिसमें पर्यटन एक प्रमुख चालक है, विशेष रूप से संस्कृति और फिल्म निर्माण के लिए। इस बैठक के आवश्यक पहलू से कश्मीर में अधिक से अधिक रोजगार सृजन होगा।
5:32 PM, 22 May

नाटू-नाटू गाने पर किया डांस

जम्मी-कश्मीर: अभिनेता राम चरण ने श्रीनगर में चल रही G20 समिट में ऑस्कर अवॉर्ड पुरस्कृत नाटू-नाटू गाने पर डांस किया।
5:31 PM, 22 May

इस जगह में कुछ जादुई: रामचरण

टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में एक्टर रामचरण ने कहा कि कश्मीर ऐसी जगह है, मैं 1986 से यहां आ रहा हूं, मेरे पिता ने यहां गुलमर्ग और सोनमर्ग में बड़े पैमाने पर शूटिंग की। मैंने 2016 में इस सभागार में शूटिंग की है। इस जगह में कुछ जादुई है, यह कश्मीर में आने का ऐसा असली एहसास है, यह हर किसी का ध्यान खींचता है।
4:09 PM, 22 May

जी-20 शेरपा अमिताभ कांत का बयान

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती। हम (केंद्र) फिल्मों की शूटिंग और स्थानों की शूटिंग में सहायता प्रदान करने के लिए अपने रास्ते से हट जाएंगे और किसी अन्य हिस्से से कश्मीर में फिल्म गंतव्य को स्थानांतरित करने में मदद करेंगे।
3:45 PM, 22 May

'कश्मीर के लिए बड़ा दिन'

प्रमुख होटल व्यवसायी मुश्ताक छाया ने टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद कहा कि यह एक महान दिन है क्योंकि आज दुनिया भर से लोग कश्मीर आए हैं। पर्यटन के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है?
3:43 PM, 22 May

'फिल्मों की शूटिंग के लिए सुरक्षित स्थान'

श्रीनगर में तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में राजा रानी ट्रेवल्स के अध्यक्ष अभिजीत पाटिल ने कहा कि कश्मीर में जी20 बैठक की मेजबानी से यहां के लोग समावेश की भावना महसूस कर रहे हैं। इस घटना के साथ, एक संदेश जाएगा कि कश्मीर फिल्मों की शूटिंग के लिए एक सुरक्षित स्थान है।।
3:01 PM, 22 May

राम चरण पहुंचे श्रीनगर

जम्मू और कश्मीर: अभिनेता राम चरण तीसरे G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के "आर्थिक विकास और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन" पर पहले पक्ष के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे।
1:08 PM, 22 May

यहां भी घूमेंगे

जी-20 देशों के प्रतिनिधि परी महल, चश्माशाही और मुगल गार्डन घूमेंगे। वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो रखे।
1:07 PM, 22 May

60 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल

डल झील किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में बैठक आयोजित हो रही। इसमें अलग-अलग देशों के 60 से ज्यादा प्रतिनिधि हैं।
1:01 PM, 22 May

तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के लिए G20 के प्रतिनिधि श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे।
10:52 PM, 21 May

ये देश नहीं होंगे शामिल

चीन और तुर्की कश्मीर की G20 बैठक में शामिल नहीं होंगे। G20 बैठक को छोड़ने का चीन का फैसला, उसके करीबी सहयोगी पाकिस्तान की आपत्तियों पर आधारित है।
10:51 PM, 21 May

एनएसजी की गई तैनात

श्रीनगर में एनएसजी और मार्कोस की टीम तैनात है। वो कई दिनों से वहां पर मॉक ड्रिल कर रहे। डल झील में भी कड़ा पहरा है।
10:50 PM, 21 May

ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं

श्रीनगर को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही लाल चौक के आसपास के इलाकों में होटल की तलाशी ली गई।
10:46 PM, 21 May

कितने दिन चलेगी बैठक

जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 22 मई को शुरू होकर 24 मई तक चलेगी।
10:43 PM, 21 May

जी20 की अध्यक्षता कर रहा भारत

भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। इसके तहत देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे।

Comments
English summary
G20 Tourism Working Group meeting in Srinagar Jammu Kashmir live update hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X