क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश: नीमच जेल से 4 कैदी फरार, जेलर समेत चार प्रहरी निलंबित

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच जिले की कनावटी स्थित जिला जेल से रविवार तड़के चार कैदी जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी। फरार कैदी दुष्कर्म, नशीली दवाओं की तस्करी समेत संगीन अपराधों में सजा काट रहे थे। मामले में जेलर समेत चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया। फरार कैदियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।

Four prisoners escaped from a jail in Neemuch district Madhya Pradesh

पुलिस सूत्रों के अनुसार चारों बंदी गंभीर अपराधों में जिला जेल में बंद थे। शनिवार रात मौके पाते ही चारों फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी की। फरार बंदियों में नार सिंह, दुबे लाल, पंकज मोंगिया और लेख राम शामिल हैं। इनमें दो राजस्थान के तथा एक मंडला और एक मंदसौर का निवासी हैं। जेल प्रशासन ने बताया कि, वारदात सुबह 3.30 बजे से 4.30 बजे की है।

जेल प्रशासन ने बताया कि, बैरक नंबर 11 के चार कैदी बैरक के सरिए काटकर बाहर आ गए और जेल की दीवार पर रस्सा डालकर दीवार पर चढ़ गए और बाहर छलांग लगा दी। बैरक के अंदर से आरी के चार पत्ते मिले हैं। जेल में 27 प्रहरी हैं, जिनमें से 7 महिलाएं है। पुलिस फरार कैदियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के चप्पे पर नजर बनाए हुए है। उज्जैन डिविजन के पुलिस कमिश्नर अजीत कुमार ने बताया, हम मामले की जांच कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे बाहरी लोगों जिसमें उनके रिश्तेदार भी शामिल हो सकते है, के साथ प्लानिंग करके जेल से भाग गए।

सर्कल जेल अधीक्षक आरआर डांगी के मुताबिक, जेल प्रहरियों विजेंद्र धाकड़, ईश्वर, संचित शर्मा और बालमुकुंद लवाना को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जेलर वसुनिया को भी सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अराजकता का दौर जारी है। एक तरफ पुलिस परिवार के बेटे को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया। निर्दोषों की पीट-पीटकर हत्या हो रही है। नीमच में जेल तोड़कर नशा बेचने के अपराधी बलात्कार के अपराधी जेल से भाग रहे हैं।

<strong> बिहार: तीसरी कक्षा की पुस्तक में छापा उल्टा तिरंगा, एक महीने बाद पकड़ में आई गलती</strong> बिहार: तीसरी कक्षा की पुस्तक में छापा उल्टा तिरंगा, एक महीने बाद पकड़ में आई गलती

Comments
English summary
Four prisoners escaped from a jail in Neemuch district Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X