क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर में बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, की 40 लाख रुपये की मदद

पूर्व क्रिकेटर और सांसद सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक स्कूल के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं। सचिन ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (एमपीएलएडी) से कुपवाड़ा के एक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए ये राशि दी।

Google Oneindia News

Recommended Video

Sachin Tendulkar adopts a school in Mumbai । वनइंडिया हिंदी
Sachin Tendulkar

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और सांसद सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक स्कूल के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं। सचिन ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कोष (एमपीएलएडी) से कुपवाड़ा के एक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए ये राशि दी। कुपवाड़ा के इकलौते स्कूल इंपीरियल एजुकेशन इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण साल 2007 में हुआ था। इसी स्कूल में आगे के निर्माण के लिए सचिन ने 40 लाख रुपये की मदद की है। सचिन इससे पहले भी कई स्कूल परियोजनाओं के लिए मदद करते रहे हैं।

कुपवाड़ा के स्कूल के लिए की मदद

कुपवाड़ा के स्कूल के लिए की मदद

सचिन तेंदुलकर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र कोष से जम्मू-कश्मीर में एक स्कूल की इमारत के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये की मदद की है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गनुल्ला इकलौता स्कूल है जिसका निर्माण साल 2007 में हुआ था।

40 लाख रुपयों से होगा ये निर्माण

40 लाख रुपयों से होगा ये निर्माण

इस स्कूल में पहली कक्षा से 10वीं कक्षा तक कुल 1000 छात्र पढ़ते हैं। इस स्कूल को सचिन ने 40 लाख रुपयों की मदद दी है। सचिन की दी मदद से यहां 10 कक्षाओं वाली बिल्डिंग, 4 लैबोरेट्री, प्रशासनिक ब्लॉक, 6 टॉयलेट और एक प्राथना हॉल का निर्माण किया जाएगा।

स्कूलों के लिए सचिन कर चुके हैं करोड़ों की मदद

स्कूलों के लिए सचिन कर चुके हैं करोड़ों की मदद

सचिन ने दक्षिण मुंबई के सेवरी में भी स्कूल के निर्माण और मरम्मत के लिए फंड दिया है। सांसद स्थानीय क्षेत्र कोष के जरिये सचिन अभी तक 20 स्कूल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट परियोजनाओं के लिए लगभग 7.4 करोड़ रुपये का फंड दे चुके हैं। ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनापुर, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, महाराष्ट्र के मुंबई-सोलापुर और अहमदनगर, केरल के कारगोड़, केरल के पातानमित्ता और पलक्कड़ और तमिलनाडु के त्रिपूर में हैं।

ये भी पढ़ें: PIC: सचिन तेंदुलकर से मिलीं इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश, तारीफ में लिखी ये बात

Comments
English summary
Former Cricketer And Rajya Sabha MP Sachin Tendulkar Gives 40 Lakh Rupees To Construct School In Jammu-Kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X