क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की विक्‍ट्री स्‍पीच की पांच एक जैसी बातें

|
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वर्ष 2012 के अमेरिकी चुनावों और वर्ष 2014 में संपन्‍न हुए चुनावों में क्‍या समानता है, दोनों में ही विजेताओं ने जनता के बीच आकर जनता का शुक्रिया अदा किया था।

बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी, दोनों ही लोग जीतने के बाद वोटर्स के बीच पहुंचे और एक जनसभा में ओबामा ने अमेरिका के वोटर्स तो मोदी ने भारत के वोटर्स को धन्‍यवाद कहा।

नरेंद्र मोदी के लिए शुक्रवार को मिली जीत कई मायनों में खास है। एक ओर जहां तीन दशकों के बाद देश में किसी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल हुआ है तो वहीं 150 बरस पुरानी कांग्रेस पार्टी पर चुनावों के साथ ही अपना अस्तित्‍व बचाने का संकट पैदा हो गया है।

2012 में जब बराक ओबामा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी तो उन्‍होंने शिकागो की जनसभा में सबसे पहले जनता के बीच आकर सिर झुकाकर उन्‍हें 'थैंक्‍यू' कहा था। ठीक उसी तरह से जब नरेंद्र मोदी वड़ोदरा में जनता के बीच पहुंचे तो उन्‍होंने हाथ जोड़कर वोटर्स और जनता का शुक्रिया अदा किया।

बराक ओबामा ने भी जनता से वादा किया था कि इस जीत के बाद वह अमेरिका को बेहतर बनाने और हर अमेरिकी के जीवन स्‍तर को ऊंचा उठाने के लिए काम करेंगे। नरेंद्र मोदी ने भी जीत के साथ ही जनता को वादा किया, 'अच्‍छे दिन आने वाले हैं।'

आइए आपको बताते हैं कि 2012 के अमेरिकी चुनावों के बाद ओबामा की विक्‍ट्री स्‍पीच और 2014 के बाद मोदी की विक्‍ट्री स्‍पीच में ऐसी कौन-कौन सी बातें हैं जो खास हैं।

ओबामा ने भी कहा था अच्‍छे दिन आने वाले हैं

ओबामा ने भी कहा था अच्‍छे दिन आने वाले हैं

वर्ष 2012 में बराक ओबामा, 'यूनाइटेड स्‍टेट्स ऑफ अमेरिका के लिए अभी सर्वोत्‍तम आना बाकी है। नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अब अच्‍छे दिन आने वाले हैं।'

वोटर्स का माना अहसान

वोटर्स का माना अहसान

नरेंद्र मोदी ने भी वड़ोदरा की जनता को उन्‍हें दिए गए प्‍यार और विशाल जीत के लिए थैंक्‍यू कहा। मोदी ने कहा कि वोटर्स की वजह से ही उन्‍हें और उनकी पार्टी को इतनी बड़ी जीत हासिल हो सकी है।बराक ओबामा ने कहा था कि वह हर अमेरिकी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्‍होंने इन चुनावों में हिस्‍सा लिया था। ओबामा ने कहा था कि यह जीत आपकी वजह से ही हासिल हो सकी है।

विपक्षियों का किया स्‍वागत

विपक्षियों का किया स्‍वागत

बराक ओबामा ने अपनी विक्‍ट्री स्‍पीच में अपने विपक्षी मिट रोमनी का जिक्र किया और कहा कि वह मिट रोमनी के साथ बैठकर अमेरिका के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाई जा सकेंगी उसे बनाकर उस पर मिलकर काम करेंगे। नरेद्र मोदी ने भी शुक्रवार को कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उन्‍हें सभी पार्टियों और नेताओं का सहयोग इस देश के विकास के लिए मिलेगा। मोदी ने साफ कर दिया कि वह सबके साथ मिलकर इस देश के विकास के लिए काम करेंगे।

 दोनों को सबके सहयोग की उम्‍मीद

दोनों को सबके सहयोग की उम्‍मीद

मोदी और ओबामा दोनों ने ही अपनी स्‍पीच के जरिए लोगों को बताया था कि चुनावों की डगर काफी कठिन थी लेकिन वोटर्स के प्‍यार और अपनेपन की वजह से वह दोनों यहां तक पहुंचे हैं। मोदी और ओबामा दोनों ने ही जनता को कहा कि जनता के सहयोग के बिना वह यहां तक नहीं पहुंच पाते।

दोनों को अहसास कठिनाई से गुजरते देश की बात

दोनों को अहसास कठिनाई से गुजरते देश की बात

नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा दोनों ने अपनी विक्‍ट्री स्‍पीच में माना कि देश खराब हालातों से गुजर रहा है और उसे उबारने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

Comments
English summary
Election Eesults 2014 five similar points between Narendra Modi and Barack Obama's victory speech.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X