लॉकडाउन के बाद उड़ानों को लेकर जारी गाइडलाइन पर उड्डयन मंत्रालय का बड़ा बयान
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद उड़ाने शुरू करने से संबंधित गाइडलाइन अभी जारी नहीं की गई है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मीडिया में ये रिपोर्ट चल रही हैं कि उड़ानें शुरू करने को लेकर एसओपी जारी की गई है। मंत्रालय यह स्पष्ट करता है कि कि एयरलाइनों और हवाई अड्डों से सुझाव मांगे गए थे। ये सुझाव अब प्राप्त हुए हैं। जिन्हें देखा जा रहा है, कोई भी फाइनल एसओपी अभी मंत्रालय की ओर से जारी नहीं की गई है।

दरअसल, हाल ही में ये खबर आई थी कि यात्री उड़ानों को लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय ने एक एसओपी जारी किया है। जिसके मुताबिक, शुरुआत में जहाज में चढ़ने से पहले यात्रियों को कोरोना वायरस से संबंधित एक प्रश्नावली भरनी होगी, आरोग्य सेतु अपने फोन में डाउनलोड करना होगा और केबिन बैग ले जाने पर रोक लगेगी। चेक-इन में केवल एक बैग ही ले जा सकेंगे, जिसका वजन 20 किलो से कम होगा। इसके अलावा तापमान और अन्य सावधानियों से होकर यात्रियों को गुजरना होगा। पहले चरण में 80 साल से ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के हवाई यात्रा करने पर भी पाबंदी होगी। अब मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये फाइनल नहीं, ये सुझाव मांगे गए थे।
देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। इसके चलते ट्रेन, विमान और बस सेवाएं बंद हैं। मौजूदा लॉकडाउन का कार्यकाल 17 मई को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन के बीच देश में मंगलवार से ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली स्टेशन से जो 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जानी हैं, उनमें से 8 ट्रेनें मंगलवार से शुरू हो गईं। ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद अब विमान सेवा शुरू करने पर भी बात चल रही है। माना जा रहा है कि जल्दी ही कुछ शर्तों के साथ उड़ाने शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़िए- ट्रेन के बाद अब दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारी, DMRC ने ट्वीट कर दिए ये संकेत