क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फडणवीस पर शिवसेना बोली- 'वो उस बात से मुकर रहे हैं, जो उन्होंने कैमरे के सामने कही थी'

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच खींचतान जारी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान को गलत बताया है। शिवसेना नेता ने फडणवीस के बयान का जवाब देते हुए कहा कि 'वह गलत बोल रहे हैं, मीडिया के सामने सारी बात हुई है और हम अपना हक मांग रहे हैं।' शिवसेना इसलिए आज होने वाली मीटिंग भी कैंसल कर दी है, जो कि शाम चार बजे भाजपा से होने वाली थी।

shiv sena, bjp

जहां शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस पर झूठ बोलने का आरोप लगा है, वहीं देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया में ये कहा है कि शिवसेना ने एक प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के समय शिवसेना ने ढाई साल के लिए रोटेशनल सीएम का प्रस्ताव रखा था, लेकिन मेरे सामने इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया। अगर उद्धव जी और अमित शाह के बीच इसपर चर्चा हुई है, तो इस बारे में वही जानते हैं और केवल वही इसपर निर्णय ले सकते हैं।'

Recommended Video

Devendra Fadnavis का Shiv sena को जवाब, मैं ही बनूंगा Chief Minister | वनइंडिया हिन्दी

फडणवीस के ऐसा कहे जाने के बाद संजय राउत ने कहा है, 'मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर उन्होंने कहा है कि 50-50 फॉर्मूला पर कभी चर्चा नहीं हुई, तब मुझे लगता है कि हमें सच की परिभाषा बदल देनी चाहिए। जिस मुद्दे पर सीएम बात कर रहे हैं, उसके बारे में सबको पता है। वहां मीडिया भी थी।'

राउत ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री ने खुद 50-50 फॉर्मूला पर बोला था, उद्धव जी ने भी इस बारे में कहा था। ये अमित शाह के सामने हुआ है। अगर अब ये कहते हैं कि ऐसी कोई बात हुई नहीं तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। वो उस बात से मुकर रहे हैं, जो उन्होंने कैमरे के सामने कही थी।'

बता दें इससे पहले फडणवीस ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था, 'हमारे पार्टी अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना के सीएम पद के लिए कुछ भी तय नहीं किया गया है। अभी कोई फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार होगी। एक साक्षात्कार में मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम को लेकर चल रही बहस पर कहा, यह बात तो पक्की है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री मैं ही बना रहूंगा, हमारे पास कोई प्लान बी या सी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, शिवसेना की मांगों पर हम विचार कर रहे हैं, उनके मेरिट के आधार पर आगे की योजना बनाएंगे।'

शिवसेना बना रही दबाव

शिवसेना बना रही दबाव

देवेंद्र फडणवीस का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब शिवसेना की ओर से लगातार मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 फॉर्मूला अपनाने पर दबाव बनाया जा रहा है। आज भी शिवसेना ने कहा था कि 'उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते। शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।'

क्या बोले संजय राउत?

क्या बोले संजय राउत?

पार्टी नेता संजय राउत से जब ये सवाल पूछा गया कि 'भाजपा के साथ चुनाव से पहले ही गठबंधन हो गया था, तो फिर सरकार बनाने में समय क्यों लग रहा है?' इसपर उन्होंने कहा, 'यहां कोई दुष्यंत नहीं है, जिनके पिता जेल में हैं। यहां हम हैं, जो सत्य और धर्म की राजनीति करते हैं। शरद जी जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है, वह कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।'

सामना से भाजपा क्यों नाराज?

सामना से भाजपा क्यों नाराज?

देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के मुखपत्र सामना पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि सामना में जो कछ भी लिखा जाता है, वो ठीक नहीं है। ये बात बिगाड़ने का ही काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को विधायक दल की बैठक की जाएगी और उसी बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधानसभा नतीजों में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन को बहुमत मिला है। दोनों पार्टियों को 161 सीटें मिली हैं। इनमें भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। अब शिवसेना उस वादे पर अड़ी है, जिसमें 50-50 फॉर्मूले के तहत सरकार बनाने की बात कही गई है।

कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिवाली पर किया था विवादित ट्वीटकपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिवाली पर किया था विवादित ट्वीट

Comments
English summary
maharashtra cm devendra fadnavis saying wrong on 50-50 formula said shiv sena leader sanjay raut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X