क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़े राजनीतिक ऐलान से पहले सुपरस्टार रजनीकांत की अपने फैंस से मुलाकात, देखिए तस्वीरें

रजनीकांत ने खुद ही इस तरह का बयान दिया है जिससे उनकी राजनीति में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 26 दिसंबर से ही चेन्नई के राघवेंद्रम कल्याण मंडपम में अपने प्रशंसकों से मुलाकात कर रहे तमिल फिल्मों के थलैवा यानी रजनीकांत पर सबकी निगाहें टिकी हैं। टॉलीवुड के बॉस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले रजनीकांत तमिलनाडु की राजनीति में धमाका कर सकते हैं। खबर है कि रविवार को रजनीकांत अपनी सियासी पारी को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। लोगों के दिलों पर लंबे वक्त से राज कर रहे रजनीकांत की सियासी ऐलान को लेकर उनके प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।

साल के अंतिम दिन रजनीकांत कर सकते हैं बड़ा ऐलान

साल के अंतिम दिन रजनीकांत कर सकते हैं बड़ा ऐलान

31 दिसंबर को अपने अगले कदम का ऐलान करने की बात कह कर रजनीकांत ने तमिलनाडु का सियासी पारा गरमा दिया है। अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं क्या रजनीकांत अपनी सियासी पारी की शुरूआत तो नहीं करने जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से रजनीकांत जिंदादिली के साथ अपने फैंस से मिल रहे हैं।

राजनीति से परहेज तो नहीं है

राजनीति से परहेज तो नहीं है

रजनीकांत ने खुद ही इस तरह का बयान दिया है जिससे उनकी राजनीति में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ वक्त पहले ही रजनीकांत ने कहा था 'राजनीति में हम नए नहीं हैं लेकिन, चिंतन-मनन की जरूरत है। जब युद्ध होगा तो हम देखेंगे और यह युद्ध और कुछ नहीं चुनाव है।' रजनीकांत का कहना था कि 'एक व्यक्ति को युद्ध जीतना होता है। युद्ध जीतने के लिए बहादुरी पर्याप्त नहीं है, रणनीति की जरूरत भी होती है।'

राजनीति में देर-सबेर इंट्री जरूर करेंगे

राजनीति में देर-सबेर इंट्री जरूर करेंगे

रजनीकांत के इस बयान से साफ है कि वो राजनीति में देर-सबेर इंट्री जरूर करेंगे। नए साल के जश्न से पहले अपने प्रशंसकों के साथ लगातार मुलाकात और नए साल के एक दिन पहले यानी मौजूदा साल के आखिरी दिन किसी बड़े ऐलान का संकेत देकर उन्होंने राजनीति के मैदान में उतरने का संकेत भी दे दिया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब रजनीकांत के राजनीति में उतरने को लेकर चर्चा चल रही है। पिछले महीने उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद भी अटकलों का बाजार काफी गर्म रहा। इसके पहले भी रजनीकांत की प्रधानमंत्री से लगातार मुलाकात होती रही है।

 'मुझे मणिरत्नम ने बनाया'

'मुझे मणिरत्नम ने बनाया'

शनिवार को चेन्नई के राघवेंद्र मंडपम में फैंस से मुलाकात करते हुए तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि उन्हें सुपरस्टार फिल्म मेकर सुरेश कृष्णा और मणिरत्नम ने बनाया है। 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'जब के बालचंदर ने मुझे पहली बार देखा तो उन्होंने मुझे तीन फिल्मों के लिए बुक किया और मुझसे तमिल सीखने के लिए कहा।

'केवल माता-पिता और भगवान के पैर छुएं'

'केवल माता-पिता और भगवान के पैर छुएं'

बुधवार को एक शादी में पहुंचे रजनीकांत ने प्रशंसकों से पैर नहीं छूने की अपील की थी। उन्होंने कोडम्बक्कम में कहा था, 'केवल माता-पिता और भगवान के पैर छुएं। किसी व्यक्ति के पैर इसलिए नहीं छुएं कि उसने पैसे कमा लिए, प्रसिद्धि तथा सत्ता हासिल कर ली है।

तमिल राजनीति में फिल्मी सितारों का दबदबा

तमिल राजनीति में फिल्मी सितारों का दबदबा

तमिल राजनीति में फिल्मी सितारों का पहले से ही दबदबा रहा है। एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) के राजनीति में आने से लेकर जयललिता तक का सफर कुछ ऐसा ही रहा है। जहां लोग अपने सुपरस्टार के दीवाने होकर उसे सिंहासन पर बैठा देते हैं।

अब सबकी नजरें रजनीकांत पर हैं

अब सबकी नजरें रजनीकांत पर हैं

रजनीकांत को लेकर भी इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस दौर में रजनीकांत कमल हासन से कहीं ज्यादा बड़े स्टार हैं। उनकी लोकप्रियता और उनके चाहने वालों की फेहरिस्त कमल हासन के मुकाबले काफी बड़ी है। ऐसे में रजनीकांत अगर इस खालीपन को भरने के लिए कोई बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन, सवाल अभी भी बना हुआ है कि रजनीकांत अगर राजनीति में आएंगे तो क्या अलग पार्टी बनाएंगे या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी लगातार हो रही मुलाकात कोई गुल खिलाएगी।

मंत्रालय छिनने से नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल को हार्दिक ने दिया कांग्रेस में आने का न्योतामंत्रालय छिनने से नाराज डिप्टी सीएम नितिन पटेल को हार्दिक ने दिया कांग्रेस में आने का न्योता

Comments
English summary
eye on Rajinikanth political announcement,Last Sunday of the year will end the decades-old speculation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X