क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोमिनोज ने पोर्क पेपरोनी पिज्जा की बिक्री पर लगाई रोक, यह है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में पिज्जा के सबसे बड़ा ब्रांड डोमिनोज ने अपने मेन्यू से पोर्क पेपरोनी पिज्जा को हटा लिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस पिज्जा की मांग काफी कम है, साथ ही इसके लिए अच्छी गुणवत्ता का मीट भी नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से इस पिज्जा को मेन्यू से हटाया जा रहा है। वहीं डोमिनोज की प्रतिद्वंदी कंपनी पिज्जा हट ने भी कई राज्यों में पोर्क पिज्जा की बिक्री को बंद कर दिया है। पिज्जा कंपनी के इस फैसले के बाद कई पोर्क पिज्जा खाने वाले लोगों ने इसपर नाराजगी जाहिर की है।

pizza

जिस तरह से अचानक पोर्क पेपरोनी पिज्जा को बंद करने का फैसला लिया गया है उसपर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद पोर्क पिज्जा को बंद किए जाने के पीछे कुछ ग्राहकों की धार्मिक भावना भी है, जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया है। डोमिनोज पिज्जा इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि हम इसे लेकर कुछ मुश्किल का सामना कर रहे हैं, हमे अच्छी गुणवत्ता का मांस नहीं मिल पा रहा है। आपको बता दें कि भारत में जुबिलैंट फूडवर्क्स डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी है।

डोमिनोज के प्रवक्ता का कहना है कि अच्छी गुणवत्ता का मांस नहीं मिल पाने की वजह से कुछ समय के लिए हम इसकी बिक्री पर रोक लगा रहे हैं। हम इसपर लगातार काम कर रहे हैं, जल्द ही इसे फिर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले हमने चीज बर्स्ट पिज्जा भी बंद कर दिया था, लेकिन ग्राहकों की मांग की वजह से हम इसे फिर से उनके लिए लेकर आए थे। पिज्जा एक्सप्रेस के डायरेक्टर विकी रतनानी का कहना है कि हमे पोर्क पेपरोनी की सप्लाई में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है, बल्कि यह हमारे लिए सबसे अधिक बिकने वाला पिज्जा है।

रतनानी काा कहना है कि पेपरोनी चिकेन से काफी महंगी है, ऐसे में पिज्जा बनाने वालों का मार्जिन इसके बंद होने से कम हो सकता है। भारत में पेपरोनी सप्लाई करने वाली एचएसीसीपी जोकि सर्टिफाइड सप्लायर है, का कहना है कि हमे गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं इस इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि मुमकिन है कि धार्मिक भावना इसके पीछे की एक वजह हो सकती है।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें उपचुनाव परिणाम के ताजा तरीन अपडेट्स

Comments
English summary
Dominos pizza has stopped pork pepperoni pizza from its menu. Company cites quality issue of the meat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X