क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पर्रिकर को दिग्विजय का जवाब- 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें, विधायक खरीदने के लिए गडकरी को कहो धन्यवाद'

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर कहा है कि पर्रिकर को सत्ता की भूख के लिए शर्म आनी चाहिए, आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है, इसके लिए उनसे माफी मांगिए।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर पलटवार करते हुए जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर राज्य के लोगों को धोखा देने वाले शख्स हैं और इसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्रिकर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने विधायकों की खरीददारी करके सरकार बना ली और इसी की वजह से आज मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं।

दिग्विजय सिंह पर्रिकर से बोले- 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें, विधायक खरीदने के लिए गडकरी को कहो धन्यवाद'
ये भी पढ़ें- जेटली बोले, साल 2018 में 7.7 फीसदी विकास दर से बढ़ेगा भारत

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर पर कहा है कि पर्रिकर को सत्ता की भूख के लिए शर्म आनी चाहिए, आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है, इसके लिए उनसे माफी मांगिए। उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा में सरकार बनने के बाद मेरा धन्यवाद किया है, अगर उन्हें किसी को धन्यवाद कहना है तो नितिन गडकरी को कहें, जिन्होंने गोवा के एक होटल में 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीद लिया। ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बारे में बोले मुलायम- जो अपने बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं होगा

आपको बता दें कि हाल ही में गोवा में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन अन्य दलों के सहयोग से मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा ने सरकार बना ली। शुक्रवार को मनोहर पर्रिकर राज्यसभा पहुंचे तो वहां पर उन्होंने कांग्रेस के लोगों ने खूब हंगामा किया। इसके बाद पर्रिकर बोले- गोवा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दिग्विज सिंह का धन्यवाद, उन्होंने गोवा में कुछ नहीं किया और हमने सरकार बना ली। पर्रिकर की इसी बात पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। ये भी पढ़ें- यूपी में अब उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के साक्षात्कार पर भी रोक, लटकी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती

Comments
English summary
digvijay singh said manohar parrikar- shame on you
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X