क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DGCA का SpiceJet पर बड़ा एक्शन, 8 हफ्तों तक 50 फीसदी की उड़ानों की संख्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जुलाई: विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट को लेकर अपना कड़ा रुख अपनाया है। डीजीसीए ने लगातार स्पाइसजेट की फ्लाइट में सामने आ रही तकनीकी खराबी के मामलों के बाद एक्शन लेते हुए बुधवार को कंपनी को आठ हफ्तों तक अपनी उड़ानों में से अधिकतम 50 फीसदी के संचालन करने का आदेश दिया है। यानी कि अब स्पाइसजेट अगले 8 हफ्ते तक 50 फीसदी उड़ानों का ही संचालन करेगी।

SpiceJet

18 दिनों के अंदर 8 तकनीकी खराबी के मामले

दरअसल, स्पाइसजेट की फ्लाइट में बीते 18 दिनों के अंदर 8 बार तकनीकी खराबी के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइन को छह जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं अब डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने ऐसी घटनाओं को देखते हुए स्पाइसजेट को आठ हफ्तों तक गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या 50 फीसदी पर सीमित की जाती है।

स्पाइसजेट ने बयान किया जारी

वहीं डीजीसीए के इस आदेश के बाद स्पाइसजेट ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि हम अपने यात्रियों और यात्रा भागीदारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आने वाले दिनों और हफ्तों में हमारी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी। इस आदेश के परिणामस्वरूप कोई उड़ान रद्द नहीं होगी। आगे कहा गया कि डीजीसीए का यह अवलोकन कि स्पाइसजेट घटनाओं की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उपाय कर रहा है, बहुत उत्साहजनक है और हम नियामक के करीबी मार्गदर्शन में काम करना जारी रखेंगे।

 DGCA ने बदले नियम, अब दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से नहीं रोक सकेगी एयरलाइन DGCA ने बदले नियम, अब दिव्यांग यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से नहीं रोक सकेगी एयरलाइन

आपको बता दें कि पिछले महीने की 19 तारीख से स्पाइसजेट की फ्लाइट के अंदर कम से कम 8 तकनीकी खामियों की खबर सामने आई है। जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली से दुबई जा रही फ्लाइट की इंडिकेटर लाइट में आई खराबी के बाद प्लेन को कराची में इमरेंसी लैंड कराया गया था। इसके अलावा विंडशील्ड टूटने का भी मामला सामने आया था।

Comments
English summary
DGCA's big action on SpiceJet will operate only 50 percent flights for next 8 weeks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X