क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दसवीं में पढ़ने वालीं जुड़वां बहनें बिना डोनेशन चला रहीं कोरोना रिलीफ हेल्पलाइन, ऐसे पहुंचा रहीं लोगों को मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के फैलने, इसके बाद लॉकडाउन और बहुत से कामकाज बंद हो जाने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई संगठन जहां लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं तो निजी तौर पर भी इस दौर में लोग आगे आकर दूसरों की मदद कर रहे हैं। इस सब के बीच दिल्ली की रहने वाली दो जुड़वां बहनें भी लोगों की मदद कर रही हैं। ये हैं अशीर कंधारी और असीस कंधारी। एनडीटीवी ने इन दोनों बहनों के काम को लेकर रिपोर्ट की है।

बिना किसी डोनेशन के हेल्पलाइन

बिना किसी डोनेशन के हेल्पलाइन

एनडीटीवी के मुताबिक, दिल्ली की ये जुड़वां बहनें सिर्फ 16 साल की हैं और 10वीं पढ़ती हैं। फिलहाल दोनों दसवीं के अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रही हैं। इस सबके बीच ये दोनों अपने दोस्तों अमन और आदित्य दूबे के साथ मिलकर कोविड-19 हेल्पलाइन चला रही हैं। दोनों बहनें अपने दोस्तों की मदद से जरूरतमंदों तक खाना और मेडिकल सप्लाई पहुंचा रही हैं। इसमें उनको कॉलेज स्टूडेंट और वॉलंटियर्स की मदद मिल रही है। खासतौर से दिल्ली यूनिवर्सिटी, हिंदू कॉलेज और स्टीफंस कॉलेज के छात्र वॉलंटियर के तौर पर उनकी मदद कर रहे हैं।

हेल्पलाइन का नंबर 9529863506

हेल्पलाइन का नंबर 9529863506

इन लड़कियों की ओर से चलाई जा रही हेल्पलाइन का नंबर 9529863506 है, जिस पर 24 घंटे में कभी भी वॉइसमेल छोड़ सकते हैं। अशीर का कहना है कि कई लोगों को दवा या खाने की जरूरत होती है और लॉकडाउन या किसी दूसरी वजह से वो उन्हें नहीं मिल पाता है तो हम उन तक मदद पहुंचाते हैं। इसके लिए कुछ फूड जॉइंट्स से भी संपर्क किया है।बहुत से लोग वॉलंटियर के तौर पर जुड़े हैं। इनका कहना है स्थानीय पुलिस-प्रशासन और विधायक से भी वो लगातार संपर्क करती हैं और उन्हें मदद भी मिलती है।

दिल्ली कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित

दिल्ली कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित

दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा हैं। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं पूरे देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल केस 7,42,417 हो गए हैं। इसमें से 2,64,944 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,56,831 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस बीमारी से देश में अब तक 20,642 लोगों की मौत हुई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,752 नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए केस, कुल मामले 7 लाख 42 हजार के पारबीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,752 नए केस, कुल मामले 7 लाख 42 हजार के पार

Comments
English summary
delhi twin sister running covid19 relief helpline help needy people without donations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X