क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख बनना चाहता है मॉडल,चलाता है टिकटॉक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में पुलिस पर पिस्टल तानने वाले युवक शाहरुख को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे आईटीओ स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। शाहरुख ने 24 फरवरी को जाफराबाद में पुलिस जवान पर पिस्तौल तानी थी और कई राउंड फायरिंग की थी। वह बीते 8 दिनों से फरार चल रहा था। शाहरुख पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 186 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शाहरुख बोला-गुस्से में आकर चलाई थी गोली

शाहरुख बोला-गुस्से में आकर चलाई थी गोली

क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी अजीत सिंगला ने कहा कि, शाहरुख ने पूछताछ में बताया जब प्रदर्शन चल रहे थे और पत्थरबाजी हो रही थी तभी वह तैश में आ गया और खुद को गोली चलाने से रोक नहीं पाया। पुलिस ने ये साफ किया है कि, उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस को शाहरुख ने बताया कि, उसने दो साल पहले एक दोस्त से पिस्टल खरीदी थी। जो उसके घर में काम करता था। दरअसल शाहरुख मोजे बनाने की फैक्ट्री चलाता है।

शाहरुख शामली से हुआ अरेस्ट

शाहरुख शामली से हुआ अरेस्ट

क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि फायरिंग की घटना के बाद वह दिल्ली में ही कुछ दिनों तक रुका रहा, फिर वह पंजाब चला गया। पंजाब के बाद शाहरुख बरेली पहुंचा फिर शामली पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने शाहरुख को शामली के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि, शाहरुख का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन उसके पिता का आपराधिक इतिहास रहा है। शाहरुख के पिता पर ड्रग और फेक करेंसी का केस दर्ज है।

बनना चाहता है मॉडल

बनना चाहता है मॉडल

पुलिस ने कहा है कि शाहरुख ने बैचलर ऑफ आर्ट्स सेंकेड ईयर तक पढ़ाई की है। वह मॉडलिंग का शौक रखता है और वह टिकटॉक का वीडियो बनाता है। पुलिस ने कहा है कि प्रोटेस्ट करने शाहरुख भी गया था। जब हिंसा भड़की तो इसने फायरिंग की। पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी शाहरुख के पास स्टीम गाड़ी थी, जिससे वह इधर-उधर बचने की कोशिश कर रहा था। शाहरुख ने गाड़ी छिपा दी है, जिसकी तलाशी की जा रही है।

कोरोना का कहर: सरकार ने पैरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया बैनकोरोना का कहर: सरकार ने पैरासिटामोल समेत 26 दवाओं के निर्यात पर लगाया बैन

Comments
English summary
Delhi shooter Shahrukh who pointed gun at cop in Jaffrabad arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X