क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 रुपए की चाय ने पकड़ाई 4 करोड़ की चोरी , इस एक गलती के चलते पकड़ा गया पूरा गैंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 सितंबर: दिल्ली के पहाड़गज इलाके में पिछले दिनों हुई 4 करोड़ रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार को कुरियर कंपनी से चार करोड़ रुपये के आभूषण चोरी मामले में शामिल चारों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी का खुलासा बेहद ही फिल्मी है। लेकिन एक चोर की चाय पीने की तलब ने उनका भंडाफोड़ दिया। चाय के पैसे देने के लिए चोरों को पेटीएम करना भारी पड़ गया।

पुलिस की वर्दी में करने गए थे चोरी

पुलिस की वर्दी में करने गए थे चोरी

31 अगस्त बुधवार को सुबह करीब 4 बजे चार बदमाशों ने पहाड़गंज की तंग गलियों में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। कुरियर कंपनी के दो कर्मचारी जगदीश और सोमवीर करोडों के गहने लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। दोनों कर्मचारी जैसे ही दफ्तर से निकलकर गली में पहुंचे। दोनों को चार बदमाशों ने घेर लिया। इनमें से एक बदमाश पुलिस की वर्दी में था।

आखों में झोंकी मिर्च

आखों में झोंकी मिर्च

इन बदमाशों ने जांच के नाम पर कर्मचारियों को रोका और आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक आभूषण वाला बैग छीन कर फरार हो गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लूट वाली जगह के आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने 1 हफ्ते पहले से फुटेज की जांच शुरू की तो पता लगा कि आरोपी इस इलाके की एक हफ्ते से ही रेकी कर रहे थे।

चोर को चाय की तलब पड़ी महंगी

चोर को चाय की तलब पड़ी महंगी

इस जांच के दौरान ही एक आरोपी पहाड़गंज में सड़क किनारे चाय पीते हुए दिख गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पास में खड़े एक टैक्सी चालक से पैसे लेते दिखा। पुलिस ने कैब के नंबर के जरिए चालक के बारे में पता किया। टैक्‍सी चालक से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने उसे 100 रुपये पेटीएम किए थे और बदले में नगदी ली थी।

Himanshu Gupta : चायवाला वो लड़का जिसने 3 बार पास की UPSC, मजदूर का ये बेटा IAS बनकर ही मानाHimanshu Gupta : चायवाला वो लड़का जिसने 3 बार पास की UPSC, मजदूर का ये बेटा IAS बनकर ही माना

पेटीएम करना पड़ा भारी

पेटीएम करना पड़ा भारी

लेकिन चोर की एक गलती ने उनका पूरा प्लान चौपट कर दिया। चाय पीने आए चोर के पास कैश नहीं था। जिसके बाद चोर ने कैश के लिए एक कैब ड्राइवर को पेटीएम किया। जिससे उनसे 100 रुपए लिए थे। जिसके बाद पुलिस पेटीएम ऑफिसपहुंची, जहां से एक आरोपी का नंबर मिला। पता चला कि वो आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है।

जयपुर के फ्लैट में मिले चोर

जयपुर के फ्लैट में मिले चोर

पुलिस टीम ने तुरंत नजफगढ़ में छापेमारी की। लेकिन वह फरार हो चुका था। मोबाइल नंबर को सर्विलांस करने पर चोरों की लोकेशन जयपुर दिखी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक किया। पता चला कि आरोपी जयपुर में एक फ्लैट में छुपे हुए हैं। पुलिस बदमाशों को लेकर दिल्ली आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के पास से गहने बरामद कर लिए है।

English summary
Delhi’s Paharganj Rs 4 crore jewellery robbery chai Paytm 100 rs cash jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X