क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीयू विवाद: ABVP के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, आइसा समर्थकों पर हमले का आरोप

पुलिस ने बताया कि प्रशांत मिश्रा और विनायक शर्मा नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों डीयू के छात्र हैं और उन पर दूसरों को चोट पहुंचाने का आरोप है।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहे विरोध मार्च के कुछ घंटों बाद हुई। मंगलवार को कैंपस में हुए मार्च में शामिल दो युवकों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया था। मार्च में करीब 2000 स्टूडेंट और टीचर शामिल थे जिनके साथ वामपंथी नेता डी. राजा और सीताराम येचुरी भी मौजूद थे।

डीयू विवाद: ABVP के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, आइसा समर्थकों पर हमले का आरोप

चोट पहुंचाने का आरोप
पुलिस ने बताया कि प्रशांत मिश्रा और विनायक शर्मा नाम के युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों डीयू के छात्र हैं और उन पर दूसरों को चोट पहुंचाने का आरोप है। आइसा कार्यकर्ता उत्कर्ष भारद्वाज और राज सिंह ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

विरोध में शामिल हुए कई नेता
डीयू में हुए विरोध-प्रदर्शन में जेएनयू, जामिया और अंबेडकर यूनिवर्सिटी के छात्र और टीचर भी शामिल हुए थे। सीताराम येचुरी और डी राजा के अलावा स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, आम आदमी पार्टी के नेता पंकज पुष्कर और जेएनयू के कन्हैया कुमार भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल थे। येचुरी ने कहा, 'हमारा राष्ट्रवाद ये है कि हम भारतीय हैं, ये नहीं कि कौन हिंदू है।'

DCW ने फेसबुक को भेजा नोटिस
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने फेसबुक को नोटिस भेजकर गुरमेहर कौर को रेप की धमकी देने के आरोपियों की पहचान करने और उनके अकाउंट बंद करने को कहा है। स्वाति मालीवाल ने नोटिस में कहा कि ये अकाउंट तत्काल बंद कर दिए जाएं।

Comments
English summary
Delhi police arrested two abvp supporters after du protest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X