क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली के डॉक्टरों ने 22 घंटे बाद जोड़ दिया कटा अंगूठा, दुबई में 24 लाख बताया खर्च यहां लगे सिर्फ 3.65 लाख

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। मेडिकल के क्षेत्र में भारत के डॉक्टर दुनिया के तमाम सुविधा सम्पन्न देशों को टक्कर देते हैं। अब देश के डॉक्टरों ने ऐसा गजब का काम किया है जिसके बारे में जानकर आप तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे। दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने एक शख्स के कटे अंगूठे को जोड़ने की बेहद ही चैलेंजिंग सर्जरी को सफलतापूर्वक कर दिखाया है।

दुबई में डॉक्टरों ने बताया था 24 लाख खर्च

दुबई में डॉक्टरों ने बताया था 24 लाख खर्च

कमाल की बात तो ये है कि जिस काम के लिए दुबई के डॉक्टरों ने 24 लाख का खर्च बताया था उसे दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने महज 3 लाख 65 हजार रुपये में कर दिखाया। वो भी तब जब शख्स अपना कटा अंगूठा लिए दुबई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचा और इस दौरान उसका 300 मिलीलीटर खून बह चुका था।

दुबई में काम करते थे संदीप

दुबई में काम करते थे संदीप

देश के तमाम लोगों की तरह राजस्थान के संदीप सिंह भी पैसा कमाने के लिए दुबई गए थे। दुबई में संदीप कारपेंटर का काम कर रहे थे। एक दिन जब वह काम कर रहे थे इसी दौरान एक दुर्घटना में उनका अंगूठा हाथ से अलग हो गया। आनन-फानन में संदीप के साथी उन्हें लेकर नजदीक के अस्पताल में पहुंचे।

खर्च सुनकर भारत में सर्जरी का किया फैसला

खर्च सुनकर भारत में सर्जरी का किया फैसला

अस्पताल में जब डॉक्टरों ने कटा अंगूठा देखा तो बताया कि इसे जोड़ने के लिए तुरंत सर्जरी करनी होगी। संदीप सर्जरी के लिए तैयार थे लेकिन जब डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 24 लाख रुपये बताया तो उनके होश उड़ गए। रोजी-रोजी की तलाश में दुबई पहुंचे संदीप के लिए 24 लाख रुपये खर्च कर पाना नामुमकिन था। संदीप ने इसके बाद भारत में अपने परिजनों से संपर्क किया और अपने देश में ही इलाज कराने का फैसला किया।

दिल्ली के डॉक्टरों की टीम थी तैयार

दिल्ली के डॉक्टरों की टीम थी तैयार

संदीप के परिजनों ने दिल्ली के आकाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए सलाह ली जिसके बाद आकाश हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें भारत आने के लिए कहा। इसके बाद संदीप अपना कटा अंगूठा लेकर फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली उतरने के बाद जब संदीप आकाश हॉस्पिटल पहुंचे तो यहां पर 6 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन की पूरी तैयारी कर रखी थी।

काफी चैलेंजिंग थी सर्जरी

काफी चैलेंजिंग थी सर्जरी

यहां पहुंचने के बाद अभी भी मुश्किल खत्म नहीं हुई थी। संदीप को दुबई से दिल्ली तक पहुंचने में काफी वक्त लग चुका था और इस दौरान उनका काफी खून भी बहा था। खून बहने के चलते किसी मरीज का ऑपरेशन करना आसान नहीं होता लेकिन डॉक्टरों की टीम ने बेहतर सतर्कता से सर्जरी को अंजाम दिया और अंगूठे को फिर से जोड़ देने का नामुमकिन काम कर दिखाया।

6 घंटे चला ऑपरेशन

6 घंटे चला ऑपरेशन

संदीप के कटे अंगूठे को जोड़ने के लिए डॉक्टरों को 6 घंटे तक सर्जरी करनी पड़ी। इस तरह की सर्जरी बहुत ही नाजुक होती है ऐसे में डॉक्टरों ने सर्जरी की पूरी प्रक्रिया को माइक्रोस्कोपिक विधि से पूरा किया। दुबई से आने और सर्जरी का पूरा समय जोड़ दिया जाए तो संदीप का अंगूठा 22 घंटे बाद सफलतापूर्वक जोड़ा जा सका।

34,000 बच्चों की फ्री सर्जरी कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर चुके हैं डॉ. सुबोध, कभी पढ़ाई के लिए बेचे थे चश्मे34,000 बच्चों की फ्री सर्जरी कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर चुके हैं डॉ. सुबोध, कभी पढ़ाई के लिए बेचे थे चश्मे

English summary
delhi doctor successfully done thumb surgery after patient came from dubai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X