क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को TADA कोर्ट 19 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा

Google Oneindia News

Recommended Video

Dawood Ibrahim का करीबी Farooq Takla हुआ Dubai में Arrest | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के एक और सहयोगी को पकड़ने में एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। दाउद इब्राहीम के सहयोगी फारुक टकला को दुबई में गिरफ्तार किया गया था, जहां से उसे डिपोर्ट करके मुंबई लाया गया है। फारुख टकला को मुंबई की टाडा कोर्ट में पेश किया गया। दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला को TADA कोर्ट 19 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। 1993 में मुंबई धमाकों के बाद फारुक टकला फरार हो गया था। फारुक टकला से सीबीआई ने पूछताछ की है। उसके खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

आज सुबह आया मुंबई

आज सुबह आया मुंबई

जानकारी के अनुसार फारुक टकला को एयर इंडिया के विमान एआई 996 से आज सुबह तकरीबन 5.20 बजे मुंबई लाया गया। फारुक टकला को सीबीआई के अधिकारी दुबई से एयर इंडिया के विमान में लेकर आए हैं। टकला दुबई से दाऊद इब्राहीम के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार को संभाल रहा था और वह कई मामलों में वांटेंड थे, जिनमे हत्या, फिरौती, अपहरण आदि के मामले शामिल हैं।

सीरियल ब्लास्ट का अहम साजिशकर्ता

सीरियल ब्लास्ट का अहम साजिशकर्ता

फारुक टकला मुंबई धमाकों में दाऊद इब्राहीम के साथ मुख्य आरोपी है, उसे दाऊद का काफी करीबी माना जाता है। उसपर 1993 में मुंबई के सीरियल धमाके की साजिश रचने का आरोप है। माना जाता है कि फारुक टकला को भारत लाने में एनएसए अजीत डोवाल ने काफी अहम भूमिका निभाई है। भारत की अपील के बाद 1995 में टकला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

हाल ही में पीएम गए थे यूएई

हाल ही में पीएम गए थे यूएई

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर गए थे। इस यात्रा के बाद जारी साझा बयान में UAE ने भारत के साथ आतंक के खिलाफ साझेदारी और ड्रग्स तस्करी से मुकाबले पर सहयोग बढ़ाने की भी बात कही थी। जिससे दोनों देश दाऊद इब्राहिम के यूएई में फैले कारोबार पर नकेल कसने पर आपसी सहयोग कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच हुए समझौते से भारत की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसे एजेंसियां दाऊद की की बेनामी संपत्तियों और उसके कारोबार से जुड़ी जानकारियों को कार्रवाई के लिए तेज रफ्तार साझा कर पाएंगे।

Comments
English summary
Dawood Ibrahim's aide Farooq Takla brought to Mumbai after being deported from Dubai. Red corner notice was issued against him in 1995.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X