क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दलित नेता के पगड़ी पहनने से नाराज उच्च जाति के लोगों ने सिर की खाल को चाकू से काटा, हालत गंभीर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गुर्जर समुदाय के तीन लोगों ने कथित तौर पर दलित नेता की गर्दन को इसलिए काट दिया क्योंकि वह पगड़ी पहनता था। पीड़ित नेता की हालत काफी गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीटीआई के अनुसार 3 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सरदार सिंह जाटव पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी गंभीर है और जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं।

crime

हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार तीन में से एक आरोपी सुरेंद्र गुर्जर ने किसी बहाने से दलित नेता को अपने घर बुलाया था। जहां उसपर हमला कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक चाकू से दलित नेता पर हमला किया था। नरवार पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव को जाटव ने अपने बयान में कहा है कि गुर्जर और दो अन्य लोगों ने एक चाकू से उसके सिर की खाल उधेड़ दी। जाटव का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रही है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला दर्ज किया गया

पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हम लगातार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश कर रहे हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिवपुरी हुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर गौतम ने दावा किया है कि जाटव पर महज इसलिए हमला किया गया है क्योंकि वह पगड़ी पहनते थे। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: हेड कॉस्टेबल राम अवतार की गोली मारकर हत्या

बसपा ने लगाए गंभीर आरोप

दयाशंकर ने दावा किया है कि जाटव हमेशा से ही नीले रंग की पगड़ी पहनते थे, लेकिन जब वह गुर्जर के घर पहुंचे तो वहां उन्हें बांध दिया गया और उनपर हमला कर दिया गया। इन लोगों ने जाटव के पगड़ी पहनने पर आपत्ति जताई थी। दयाशंकर ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गुर्जरों के खिलाफ मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है। बीएसपी के प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- ओडिशा विधानसभा में बीजेपी MLA का हंगामा, सीएम पटनायक पर लगाए गंभीर आरोप

English summary
Dalit man scalp was allegedly wounded by a knife in Madhya Pradesh for wearing turban.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X