क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्रिप्टो कंपनी के CEO की जयपुर में मौत, लोगों के 1300 करोड़ रुपए डूबने का खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जयपुर में पिछले दिनों कनाडा की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनी क्वाड्रिगा के सीईओ और को-फाउंडर जेराल्ड कॉटन (30) का निधन हो गया। उनकी मौत के साथ ही निवेशकों के करीब 1300 करोड़ डूबने का खतरा पैदा हो गया है। कोटेन के पास ही वॉलेट का पासवर्ड था। ऐसे में माना जा रहा है कि कोटेन की मौत के साथ ही ये पासवर्ड भी अब दफन को चुका है। कॉटन जयपुर में अनाथालय खोलने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में आए थे।

कार्डिक अरेस्ट से मौत

कार्डिक अरेस्ट से मौत

कार्डियक अरेस्ट के चलते उन्हें 9 दिसंबर 2018 को जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका एक क्रोन नाम की बीमारी के कारण निधन हो गया। 30 वर्षीय Cotten के साथ उनकी पत्नी जेनिफऱ रॉबर्टसन भी थीं। स्पताल के अधिकारियों के अनुसार गेराल्ड कोटेन जब अस्पताल में भर्ती हुए थे तब उन्हें सेप्टिक शॉक, परफोरेशन, पेरिटोनिटिस और आंतों की बीमारी थी। उनकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी और 18 दिसंबर को सुबह 7.26 बजे मौत से पहले उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया था।

डिजिटल करेंसी को कोल्ड वॉलेट नाम के ऑफलाइन अकाउंट में रखती है

डिजिटल करेंसी को कोल्ड वॉलेट नाम के ऑफलाइन अकाउंट में रखती है

कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि कॉटन की मौत के कारण हम कंपनी के पास जमा बिटक्वाइन व अन्य डिजिटल करेंसी को एक्सेस नहीं कर पा रहे है। कंपनी अधिकतर डिजिटल करेंसी को कोल्ड वॉलेट नाम के ऑफलाइन अकाउंट में रखती है। इसका पासवर्ड कॉटन के पास था। उनका लैपटॉप, ईमेल एड्रेस और मैसेजिंग सिस्टम सब कुछ इनक्रिप्टेड है,इसलिए पासवर्ड हासिल कर पाना लगभग असंभव हो रहा है। कंपनी ने कहा कि उसे ब्रिटिश कोलंबिया स्थित नोवा स्कोटिया सुप्रीम कोर्ट में क्रेडिटर प्रोटेक्शन मिल गया है। यानी उसके खिलाफ फिलहाल कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

<strong>तीन तलाक पर कांग्रेस का बड़ा बयान, सत्ता में आए तो खत्म करेंगे कानून</strong>तीन तलाक पर कांग्रेस का बड़ा बयान, सत्ता में आए तो खत्म करेंगे कानून

क्वार्डिगा के लगभग 1 लाख 15 हजार यूजर्स हैं

क्वार्डिगा के लगभग 1 लाख 15 हजार यूजर्स हैं

आपको बता दें कि क्वार्डिगा के लगभग 1 लाख 15 हजार यूजर्स हैं। क्वाड्रिगा के पास करीब 7 करोड़ कनेडियन डॉलर (380 करोड़ रुपए) का कैश भी है, लेकिन बैंकिंग मुश्किलों के कारण क्रिप्टोकरेंसी के एवज में इसे नहीं दिया जा सकता है।

पानी के लिए खटखटाया दरवाजा, फिर पिता के सामने 6 लोगों ने किया बेटी का रेप

Comments
English summary
Crypto firm Quadriga's CEO Gerald Cotten dead in jaipur, millions of dollars untraced
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X