क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर में तैनात CRPF जवानों की छुट्टियों पर लगी रोक, RAF की टीम जम्मू पहुंची

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर के हालातों के मद्देनजर यहां पर तैनात सभी सीआरपीएफ जवानों की छु‍ट्टियां कैंसिल हो सकती हैं। इंडिया टुडे से सूत्रों के हवाले से बताया है कि जो भी जवान कश्‍मीर में तैनात हैं , उन्‍हें नई छुट्टियां नहीं मिलेंगी और हो सकता है जो छुट्टी पर हैं, उन्‍हें भी वापस बुला लिया जाए।कश्‍मीर में ताजा स्थिति के बाद इस समय वहां के नागरिकों में दहशत का माहौल है।

य‍ह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा के बाद किश्‍तवाड़ में माछिल यात्रा पर भी रोक य‍ह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा के बाद किश्‍तवाड़ में माछिल यात्रा पर भी रोक

RAF की टीम जम्‍मू में तैनात

शुक्रवार को सरकार ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था का हवाला देते हुए सभी अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्‍द से जल्‍द घाटी से चले जाने को कहा है। सीआरपीएफ का कहना है कि उसने कश्‍मीर में तैनात अपने जवानों की छुट्टियों को रोक दिया है। इस बीच रैपिड एक्‍शन फोर्स (आरएएफ) की टीम को जम्‍मू में तैनात कर दिया गया है। जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन के मुताबिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था और आतंकी हमलों की वजह से ही घाटी में अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती की जा रही है।

छुट्टी पर गए जवानों को बुलाया जाएगा वापस

छुट्टी पर गए जवानों को बुलाया जाएगा वापस

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जवानों की ओर से आई नई छुट्टियों को मंजूर नहीं किया जा रहा है। पिछले एक हफ्ते से घाटी में अव्‍यवस्‍था की स्थिति है। सरकार की तरफ से 10,000 अतिरिक्‍त जवानों की तैनाती का आदेश दिया गया है। सरकार ने उस समय कहा था कि अमरनाथ यात्रा के चलते अतिरिक्‍त जवान तैनात हो रहे हैं। साथ ही 15 अगस्‍त का दिन भी नजदीक आ रहा है और ऐसे में आतंकी हमले का खतरा भी बढ़ गया है।

आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्‍तान

आतंकी हमले की फिराक में पाकिस्‍तान

शुक्रवार को चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्‍लन ने मीडिया को कश्‍मीर के हालातों पर जानकारी दी।लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि पाकिस्‍तान आर्मी की लैंडमाइन एक आतंकी के पास से बरामद हुई है। इससे साफ होता है कि पाक आर्मी कश्‍मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगी हुई है और इसे हरगिज बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। ढिल्‍लन ने यह बात एक ज्‍वॉइन्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कही जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह और सीआरपीएफ के आईजी जुल्लिफकार हसन भी मौजूद थे।

पाकिस्‍तान में बनी आईईडी बरामद

पाकिस्‍तान में बनी आईईडी बरामद

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्‍लन ने इस बात पर भी ध्‍यान दिलाया कि घाटी में आईईडी का खतरा और आतंकी गतिविधियां तेजी से पिछले एक वर्ष से बढ़ती जा रही है। ढिल्‍लन ने कहा सेना हर प्रकार के आईईडी की जांच कर रही है और आईईडी में एक्‍सपर्ट हर आतंकी को पकड़ रही है। सेना को अमरनाथ यात्रा के रास्‍ते पर पाकिस्‍तान की ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री में बनी लैंडमाइन मिली और साथ ही स्‍नाइपर भी बरामद हुए।

Comments
English summary
CRPF personnel who are on leave can be called back in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X