क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID19: 'मैं हूं ना' के शाहरुख की तरह मुंबई पुलिस ने कहा-'मास्क है ना', देखें Video

Google Oneindia News

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए हर घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं, अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित कई बड़े देश इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता भी बढ़ गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है जबकि​ 909 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 8356 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 273 तक पहुंच गया है।

मुंबई पुलिस की अपील में बॉलीवुड का तड़का

मुंबई पुलिस की अपील में बॉलीवुड का तड़का

इसी वायरस से जंग जीतने के लिए देश लॉकडाउन पर है, महाराष्ट्र पुलिस की ओर से लोगों को घर पर रहने की बार-बार अपील की जा रही है, पुलिस इसके लिए रोचक तरीके भी अपना रही है, मुंबई पुलिस ने लोगों से घर पर रहने वाली अपील में बॉलीवुड का तड़का लगा दिया है।

यह पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा-शी जिनपिंग को मिलेगा अवार्ड?यह पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा-शी जिनपिंग को मिलेगा अवार्ड?

'शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं होगी'

'शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं होगी'

दरअसल बॉलीवुड किंग यानी कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'मैं हू ना' का एक मशहूर सीन शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने कहा है- 'मास्क है ना', दरअसल मुंबई पुलिस ने फिल्म का जो सीन शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि सतीश शाह थूक रहे हैं और उससे बचने के लिए शाहरुख कमाल का स्टंट करते हैं, अब इस सीन को मुंबई पुलिस ने अलग ही ट्विस्ट दे दिया है, उन्होंने ये सीन शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं होगी,'मास्क है ना', मुंबई पुलिस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इसकी घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री उद्धव ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा, 'महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। हम ऐसे मुश्किल हालात में भी देश को रास्ता दिखाने से पीछे नहीं हटेंगे। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है। राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हुई है।' आपको बता दें कि इसी के साथ महाराष्ट्र लॉकडाउन बढ़ाने वाला तीसरा राज्य बन गया है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित

लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा, 'सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना का पहला मामला मिले 5 हफ्ते हो जाएंगे। हालांकि आज हम कह सकते हैं कि हमने कोरोना के कई गुना बढ़ने पर काफी हद तक रोक लगाई है।' कोरोना वायरस ने पूरे देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र को प्रभावित किया है। कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मामले राजधानी मुंबई से ही आए हैं। इससे पहले ओडिशा और पंजाब में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था।

यह पढ़ें: ईस्टर पर PM मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए की प्रार्थना यह पढ़ें: ईस्टर पर PM मोदी ने कोरोना को मात देने के लिए की प्रार्थना

Comments
English summary
Mumbai Police uses Shahrukh Khan's film 'Main Hoon Na' reference to advice people to wear mask, here is Tweet, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X