क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19 India: फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 24 घंटों में 13,091 नए मिले, 340 लोगों ने दम तोड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आबादी के लिहाज से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश भारत में कोरोना महामारी अभी भी कोहराम मचा रही है। यहां रोज 10 हजार से ज्यादा नए मरीजों का पता चल रहा है। बीते 2 दिनों से तो इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 13,091 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या 2-3 दिनों में ही बढ़ी है, वरना आंकड़ा 10 हजार तक खिसक गया था। राहत की खबर यह है कि, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। अब देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीज डेढ़ लाख से कम रह गए हैं, फिलहाल 1,38,556 मरीज ही हैं। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में ज्यादा हुई है। इसे राहत के तौर पर लिया जा सकता है।

चिंता की बात- क्योंकि ग्राफ 10 हजार से उूपर

चिंता की बात- क्योंकि ग्राफ 10 हजार से उूपर

कोविड-वैक्सीनेशन में महारत हासिल करने के बावजूद भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले 10 हजार के ग्राफ से उूपर ही हैं। हालांकि, जिस राज्य में मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, वहां ​डॉक्टर्स दिन-रात लोगों का उपचार करने में जुटे हैं.. केरल। यह वही राज्य है जहां देश का पहला कोरोना मरीज मिला था।

मध्य प्रदेश के सतना में भी हादसा, 1 पिकअप में सवार होकर मैहर माता का दर्शन कर लौट रहे लोगों पर बरपा कहर, 2 की मौत हो गईमध्य प्रदेश के सतना में भी हादसा, 1 पिकअप में सवार होकर मैहर माता का दर्शन कर लौट रहे लोगों पर बरपा कहर, 2 की मौत हो गई

केरल के हालत ज्यादा खराब

केरल के हालत ज्यादा खराब

तकरीबन 2 साल बाद भी आज भी केरल कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रोज केरल में 6 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो 13 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

भारत में फिर बढ़े कोरोना मरीज, 24 घंटों में 11,466 नए मामले, 460 मौतें, लेकिन सक्रिय मरीज हुए कमभारत में फिर बढ़े कोरोना मरीज, 24 घंटों में 11,466 नए मामले, 460 मौतें, लेकिन सक्रिय मरीज हुए कम

...और राहत की बात- वैक्सीनेशन जोरों पर

...और राहत की बात- वैक्सीनेशन जोरों पर

भारत सरकार की https://www.mohfw.gov.in/ वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में लोगों को रोजाना 50 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा रही हैं। अब तक लोगों को वैक्सीन की 1,10,23,34,225 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से कल ही के दिन 57,54,817 खुराकें दी गईं। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33800925 पहुंच गया है। जिसमें से कल ही के दिन 13878 लोग डिस्चार्ज किए गए। सरकार का दावा है कि, रिवकरी रेट बढ़ा है और अब यह 98.25% है।

English summary
COVID-19 India: 13,091 new patents in 24 hours; Active caseload stands at 1,38,556, Says Ministry of Health and Family Welfare
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X