क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 1 जुलाई को पैदा हुए हैं 'तीन जीएसटी', जानिए कौन-कौन

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

कोरिया। देश में जीएसटी लागू हो चुका है, लेकिन 1 जुलाई को पूरे देश में एक नहीं, बल्कि 3 जीएसटी पैदा हुए थे। इनमें दो बच्चे हैं और एक गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) है। आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में पूरी जानकारी।

छत्तीसगढ़ में एक 'जीएसटी'

छत्तीसगढ़ में एक 'जीएसटी'

छत्तीसगढ़ के कोरिया में 1 जुलाई को एक बच्ची का जन्म हुआ है, जिसका नाम उसके माता-पिता ने 'जीएसटी' रखा है। आपको बता दें कि जहां एक ओर 1 जुलाई को यानी 30 जून की आधी रात के बाद जीएसटी लागू हुआ, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के कोरिया में इस बच्ची का भी जन्म हुआ। इस बच्ची की एक तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में बच्ची के माता पिता भी दिख रहे हैं।

जयपुर में दूसरा 'जीएसटी'

जयपुर में दूसरा 'जीएसटी'

जहां 30 जून की आधी रात को एक ओर संसद के केन्द्रीय हॉल में जीएसटी लॉन्च हुआ, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में एक बच्चे का जन्म हुआ। यूं तो उस रात भी देश भर में कई बच्चों का जन्म हुआ होगा, लेकिन यह बच्चा उन सभी में खास है। दरअसल, यह बच्चा खास इसलिए है क्योंकि बच्चे की मां ने इसका नाम 'जीएसटी' रखने का फैसला किया है।

इस बच्चे का जन्म 30 जून की आधी रात को 12.02 बजे राजस्थान के ब्यावर में हुआ। बच्चे की मां ने इस मौके पर अपने बच्चे के साथ एक सेल्फी ली। मां की बच्चे के साथ सेल्फी लेती यह तस्वीर सामने आई है। जहां एक ओर तस्वीर में सेल्फी ले रही मां बेहद खुश नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर वह बच्चा, जिसका नाम जीएसटी रखा गया है, वह अपनी मां की गोद में चैन की नींद सो रहा है।

देश में लागू हो चुका है जीएसटी

देश में लागू हो चुका है जीएसटी

आपको बता दें कि 30 जून की आधी रात से यानी 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो चुका है। जीएसटी लागू होने के बाद अब केन्द्र और राज्य के स्तर पर लगने वाले कुल 1 टैक्स खत्म हो गए हैं और उन सबकी जगह अब जीएसटी ने ले ली है। वहीं दूसरी ओर, 23 अलग-अलग तरह से सेस भी जीएसटी के आने के बाद खत्म हो गए हैं।

Comments
English summary
Couple name their newborn girl child 'GST' in chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X