क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोराना: भारत अभी भी दुनिया में सबसे सुरक्षित देश, देखिए जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े

कोराना: भारत अभी भी दुनिया में सबसे सुरक्षित देश, देखिए जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 मई: अस्पतालों के हालात, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरों और वीडियो से ऐसा लगता है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर भयावह है। लेकिन अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दुनिया तमाम देशों के डेटा का विश्लेषण करते हुए जो रिपोर्ट पेश की है, उसके आधार पर भारत जैसी बड़ी जनसंख्या का देश अब भी सबसे सुरक्षित देशों में से एक है। यूनिवर्सिटी ने कन्फर्म केसों के मुकाबले मृत्यु दर और प्रति एक लाख लोगों के मुकाबले मौतों की संख्या के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं।

coronavirus

कोरोना महामारी से जुड़े वैश्विक आंकड़ों को देखें तो भारत संकमितों और इससे हुई मौतों की संख्या में दूसरे नंबर पर है। लेकिन अगर हम इसी आंकड़ों की तुलना हर देश की जनसंख्या के आधार पर करेंगे तो भारत अमेरिका, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्वीडन, ब्रिटेन और इटली जैसे देशों के मुकाबले सुरक्षित देश है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जनसंख्या के आधार पर कोरोना रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में दुनिया भर के 20 ऐसे देशों की लिस्ट जारी की गई है, जहां की कोरोना टेली को वहां की जनसंख्या के आधार पर दर्शाया गया है।

भारत बाकी देशों के मुकाबले कोरोना स्थिति में कैसे है बेहतर

संक्रमितों के मुकाबले लोगों की मृत्युदर की बात करें तो भारत में यह महज 1.10 प्रतिशत है जो दुनिया के कम जनसंख्या वाले कई देशों के मुकाबले काफी कम है। इसी तरह प्रति एक लाख लोगों पर मौत का आंकड़ा भारत में महज 18.01 है जबकि अमेरिका, यूके समेत कम जनसंख्या वाले टेबल में भारत से ऊपर वाले देशों में 100 से ऊपर है।

जनसंख्या के आधार पर देखें, कौन सा देश कोरोना से कितना प्रभावित

देशों के नाम संक्रमितों की कुल संख्या मौतें केस फैटलिटी रेट मृत्यु दर 1,00,000 जनसंख्या के आधार पर
बेल्जियम 10, 16, 609 24,551 2.40% 214
इटली 4,11, 210 1,22,833 3.00% 204
यूनाइटेड किंगडम 44,50,578 1,27,865 2.90% 191
अमेरिका 3,27,07, 750 5,81,754 1.80% 177
फ्रांस 58, 38, 295 1,06,553 1.80% 159
स्वीडन 10,07,792 14,793, 1,40% 138
स्विट्जरलैंड 6,70,673 10, 706 1.60% 125
ऑस्ट्रेरिया 6,31,076 10,382 1.60% 117
जर्मनी 35,30,887 84,844 2,40% 102
भारत 2,26,62,575 2,46,116 1.10% 18.01

(नोट- ये आंकड़े जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना टेली से लिए गए हैं)

Recommended Video

Fact Check: क्यों Sketch Pen का Oxygen Level दिखा रहा Oximeter ? | वनइंडिया हिंदी

कोरोना आंकड़े: जनसंख्या के आधार पर भारत अमेरिका से बेहतर स्थिति में

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़े के देखें तो जनसंख्या के आधार पर भारत कोरोना वायरस मामलों और मौतों में अमेरिका से बेहतर स्थिति में है। 2019 के डेटा के मुताबिक अमेरिका की कुल जनसंख्या 32.82 करोड़ है, 2020 में ये 33 करोड़ के आस-पास हुई है। 33 करोड़ जनसंख्या वाली देश अमेरिका में कोरोना से अब तक 5.85 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 3.29 करोड़ को पार कर गया है। वहां इस महीने औसतन 40 हजार केस रोजाना आ रहे हैं और लगभग 600 मौतें हर दिन हो रही हैं।

अमेरिका के मुकाबले भारत की जनसंख्या बहुत ज्यादा है। 2019 के मुताबिक भारत की जनसंख्या 136.64 करोड़ है। लेकिन भारत में कोरोना से अब तक 2.66 लाख लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 2.43 करोड़ है।

33 करोड़ जनसंख्या वाले देश अमेरिका में कोरोना से 5.85 लाख मौतें हुई है और 136.64 करोड़ वाले देश भारत में कोरोना से अब तक 2.66 लाख लोगों की मौत हुई है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जनसंख्या के आधार पर भारत बाकी देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े

भारत फिलहाल कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। 15 मई 2021 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 है। इसमें से एक्टिव केसों की संख्या (जो अभी संक्रमित हैं) 36,73,802 है। भारत में कोरोना से रिकवर हुए चुके लोगों की कुल संख्या 2,04,32,898 है। भारत में कोरोना से अब तक 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 16 जनवरी 2021 को वैक्सीनेशन अभियान की शरुआत हुई थी। देश में अब तक 18,04,57,579 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है।

Comments
English summary
coronavirus worldwide data johns hopkins university covi19 tally per 100,000 population
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X