क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर मिले कोरोना के 55 हजार से ज्यादा केस, 706 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर पहले की तरह ही जारी है लेकिन मामलों में बीते कुछ समय से थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए हैं और मरीजों की 706 मौत हुई है। अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,75,881 हो गई है, जिसमें 8,38,729 सक्रिय मामले, 62,27,296 रिकवर मामले और 1,09,856 मौतें शामिल हैं। पिछले 5 हफ्तों से कोरोना वायरस के दैनिक औसत नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,73,014 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update : 24 घंटे में कोरोना के 55,342 नए मरीज, 706 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coronavirus cases on tuesday, total coronavirus cases on tuesday, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

हरियाणा में कुल मामलों की संख्या 1,43,221 हो गई है, जिसमें एक दिन में दर्ज किए गए 1,066 नए मामले शामिल हैं। यहां अब तक कुल 1,31,228 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं और 1,592 मौते हुई हैं। सक्रिय मामले 10,401 हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 144 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले 17,578 हो गए हैं, जिनमें 2,637 सक्रिय मामले, 14,670 रिकवरी और 246 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 1478 नए मामले, 21 मौतें और 1702 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,48,298 हो गए हैं, जिनमें 2645 मौतें और 1,30,721 रिकवरी शामिल हैं। सक्रिय मामले 14,932 हैं।

राजधानी दिल्ली में 1849 नए मामले, 40 मौतें और 2975 रिकवरी दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 3,11,188 हो गए हैं, जिसमें 5809 मौतें और 2,84,844 रिकवरी शामिल हैं। सक्रिय मामले 20,535 हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में 7,089 नए मामले, 165 मौतें और 15,656 डिस्चार्ज मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामले 15,35,315 हो गए हैं, जिसमें 40,514 मौतें और 12,81,896 रिकवरी शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 2,12,439 है। पश्चिम बंगाल में 3,583 नए मामले, 3,155 डिस्चार्ज और 60 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,98,389 हो गए हैं, जिनमें 2,62,103 डिस्चार्ज और 5,682 मौतें शामिल हैं।

कर्नाटक में 7606 नए मामले, 12,030 डिस्चार्ज और 70 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,17,915 हो गए हैं, जिनमें 5,92,084 डिस्चार्ज और 10,036 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 1,15,776 हैं। पंजाब में 581 नए कोविड-19 मामले और 27 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,24,535 हो गई है, जिनमें 8,258 सक्रिय मामले और 3,860 मौतें शामिल हैं। मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 230 नए मामले और 2 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 13,556 हो गए हैं, जिनमें 10,707 रिकवरी, 2,756 सक्रिय मामले और 93 मौतें शामिल हैं।

तमिलनाडु में 4,879 नए मामले, 5,165 रिकवरी और 62 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 6,61,264 हो गए हैं, जिनमें 6,07,203 डिस्चार्ज मामले, 10,314 मौतें और 43,747 सक्रिय मामले शामिल हैं। राजस्थान में 2,132 नए मामले, 1,858 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले 1,61,184 हो गए हैं, जिनमें 1,37,848 रिकवरी, 21,671 सक्रिय मामले और 1,665 मौतें शामिल हैं। केरल 5,930 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 94,388 हो गई है। अब तक कुल 1,99,634 लोग रिकवर हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 2234 नए मामले सामने आए हैं और 3342 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 38,815 हैं। रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,93,908 है।

पुडुचेरी में 189 नए मामले, 264 रिकवरी और दो मौतें दर्ज की गई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 31,737 हो गई है। जिसमें 4,617 सक्रिय मामले, 26,555 रिकवरी और 565 मौत शामिल हैं। बिहार में 732 नए मामले मिले हैं, जिससे कुल सक्रिय मामले 11,829 हो गए हैं। ओडिशा में एक दिन में 2,423 नए मामले और 3,342 रिकवरी दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 2,54,662 हो गए है, जिसमें 2,54,662 रिकवरी और 25,954 सक्रिय मामले शामिल हैं।

जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल रोका, एक मरीज के बीमार होने के बाद कंपनी ने लिया फैसलाजॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल रोका, एक मरीज के बीमार होने के बाद कंपनी ने लिया फैसला

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 7175881 after 55342 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X