क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 68898 नए केस आए, 983 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 नए मामले सामने आए और 983 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,05,824 हो गई है, जिसमें 6,92,028 सक्रिय मामले, 21,58,947 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित मामले और 54,849 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में कुल मामले 29 लाख के पार, 24 घंटे में 68,898 नए केस | वनइंडिया हिंदी
अब तक कितने टेस्ट किए गए?

अब तक कितने टेस्ट किए गए?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 20 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,34,67,237 सैंपल टे​स्ट किए गए, जिनमें से 8,05,985 सैंपल गुरुवार को टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटों में 9,18,470 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। टेस्ट प्रति मिलियन की संख्या अब 23,668 हो गई है। भारत में अब तक लगभग 21 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 74% हुई है।

कहां कितने मामले?

कहां कितने मामले?

राजस्थान में एक दिन के भीतर 1330 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 66,619 हो गए हैं। इनमें 14,508 मामले सक्रिय हैं और गुरुवार को 11 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 921 हो गई है। मध्य प्रदेश में 1,142 नए कोविड-19 मामले, 1065 रिकवर मामले और 12 मौतें दर्ज हुई हैं। 10,782 सक्रिय मामलों, 37,540 रिकवर मामलों और 1,171 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 49,493 है। उत्तराखंड में 411 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 301 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 13,636 हो गए हैं, जिसमें 187 मौतें और 9433 रिकवर मरीज शामिल हैं। वहीं सक्रिय मामले 3966 हैं।

महाराष्ट्र में 14,492 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में 14,492 नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में पॉजिटिव मामले पिछले 24 घंटों में बढ़कर 4,472 हो गए हैं, जिसमें 1,343 सक्रिय मामले, 3,066 रिकवर मामले और अब तक 21 मौतें शामिल हैं। मिजोरम में 1 नया मामला और 18 रिकवर मामले दर्ज हुए हैं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 874 है, जिसमें 472 सक्रिय मामले और 402 ठीक मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक शून्य मृत्यु हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 6,43,289 हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को 326 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 21,359 पहुंच गई है, जबकि कुल 1,62,491 मामले सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश में कुल केस 1,72,334 हुए

उत्तर प्रदेश में कुल केस 1,72,334 हुए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,991 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,72,334 हो गई है। यहां अब तक 1,21,090 लोग ठीक हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 2,733 हो गया है। गुजरात में 1175 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 83,262 हो गए हैं। राज्य में एक दिन में 16 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,855 हो गई है। यहां अब तक 65,953 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल सक्रिय मामले 14,454 हैं।

दिल्ली में एक दिन में 22 लोगों की मौत

दिल्ली में एक दिन में 22 लोगों की मौत

हरियाणा में 996 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 50,926 हो गई है। राज्य में 42,793 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 578 है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,215 नए मामले सामने आए हैं और 22 मरीजों की मौत हुई है। अब यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,57,354 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,257 हो गई है। राजधानी में अब तक 1,41,826 मरीज रिकवर हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 11,271 है। इसके अलावा बिहार में 2451 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,15,210 हो गई है। वहीं राज्य में कुल 88,163 मरीज ठीक हुए हैं।

दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोरोना से संक्रमित पाए गए थेदिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोरोना से संक्रमित पाए गए थे

Comments
English summary
total numbers of coronavirus cases in india rises to 2905824 on friday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X