क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: मास्क किसके लिए जरूरी और किसके लिए नहीं, यहां जानिए हर सवाल का जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले बढ़ते जा रहा हैं। सरकार से लेकर विशेषज्ञ तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। इन सावधानियों में लोगों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने को भी कहा गया है। इस बीच लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या हर किसी के लिए मास्क पहनना जरूरी है? अगर जरूरी है तो किस तरह की सावधानियां बरती जानी चाहिए।

coronavirus, health ministry, central government, government, mask, health ministery guidelines, who should wear mask, why mask is important, कोरोना वायरस, भारत सरकार, सरकार, केंद्र सरकार, मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय, किन्हें मास्क पहनना चाहिए, मास्क पहनना क्यों जरूरी है

लोगों के इन्हीं सवालों का जवाब अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस मामले में जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है कि मास्क किसे पहनना चाहिए और किसे मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। इसमें ये भी बताया गया है कि जिन लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है, उन्हें इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कब पहनना चाहिए मास्क?

हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है, मास्क तभी पहनें-

  • जब आपको खुद में कुछ संक्रमण दिखें (खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ)
  • आप कोरोना वायरस से पीड़ित या संदिग्ध किसी मरीज की देखभाल कर रहे हों। (नर्स या परिवार का कोई सदस्य)
  • आप किसी ऐसी जगह पर हों जहां कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति हो।
  • अगर आप स्वास्थ्यकर्मी हैं और किसी ऐसे मरीज का इलाज कर रहे हैं जिसे फेफड़ों से संबंधित परेशानी है।

मास्क पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?

  • मास्क को अनफोल्ड करें, ध्यान रखें कि दोनों हिस्से एक दूसरे से अलग हों।
  • मास्क को इस तरह पहनें, जिससे आपका मुंह, नाक, थोढी ढक जाए। ध्यान रखें कि मास्क के बीच कोई गैप ना हो।
  • इस्तेमाल करने के बाद मास्क को दोबारा इस्तेमाल ना करें। मास्क को इस्तेमाल के तुरंत बाद बंद ढक्कन वाले कूड़ेदान में डालें।
  • जब मास्क का इस्तेमाल कर रहे हों, तब उसे छूने से बचें।
  • मास्क को अपने गले में ना लटकाएं।
  • अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के भीतर बदल दें।
  • मास्क को हटाते समय उसके किसी दूषित हिस्से को ना छुएं।
  • मास्क को हटाने के बाद अपने हाथ को साबुन और पानी से धोएं या फिर एल्कोहेल वाले सैनेटाइजर से हाथ साफ करें।

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर नई हेल्पलाइन भी जारी की है। नई हेल्पलाइन 1075 पर 24 घंटे संपर्क करने की सुविधा रहेगी। इससे पहले मंत्रालय की ओर से 011-23978046 नंबर भी जारी किया जा चुका है। इसके अलावा [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

बता दें पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस (COVID-19) से जंग लड़ रही है। दुनियाभर में वायरस के कारण 8,961 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 219,087 का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां भी संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है, जबकि इस महामारी से 3 लोग मौत के शिकार भी हुए हैं।

coronavirus, health ministry, central government, government, mask, health ministery guidelines, who should wear mask, why mask is important, कोरोना वायरस, भारत सरकार, सरकार, केंद्र सरकार, मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय, किन्हें मास्क पहनना चाहिए, मास्क पहनना क्यों जरूरी है

Social Distancing: जानिए क्या है इसका मतलब, जो आपको कोरोना वायरस के खतरे से बचा सकती हैSocial Distancing: जानिए क्या है इसका मतलब, जो आपको कोरोना वायरस के खतरे से बचा सकती है

Comments
English summary
coronavirus health ministry explains everyone need not wear a mask only these people should wear
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X