क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से जंग: फारूक अब्दुल्ला ने दिए अतिरिक्त 1.5 करोड़ रुपये

Google Oneindia News

नई दिल्ली- नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी सांसद डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के मद्देनजर 1.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की है। ये जानकारी नेशनल कांफ्रेंस की ओर से दी गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर अब्दुल्ला इसी महीने हिरासत से बाहर निकले हैं। वे पिछले सितंबर महीने से पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत श्रीनगर में अपने घर में ही नजरबंद थे।

Recommended Video

Coronavirus: PM Cares Fund में Farooq Abdullah ने कितने करोड़ रुपये दान किए? | वनइंडिया हिंदी
Corona war: Farooq Abdullah gives additional Rs 1.5 crore to 3 hospitals in Srinagar

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कोरोना वायरस से जारी लड़ाई के लिए अतिरिक्त रकम जारी किए हैं। उनकी पार्टी की ओर से बताया गया है कि 1.5 करोड़ रुपये की ये अतिरिक्त रकम श्रीनगर में मौजूद तीनों अस्पतालों के लिए उन्होंने जारी किए हैं। ये पैसे श्रीनगर के तीनों अस्पतालों में बराबर-बराबर बांटे जाएंगे।

इससे पहले अब्दुल्ला ने अपने सांसद कोटे से इसके लिए एक करोड़ रुपये जारी किए थे, जिसमें से 50 लाख रुपये शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और 25-25 लाख रुपये की रकम बडगाम और गांदरबल जिलों के लिए जारी किए गए थे।

बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के बुजुर्ग नेता को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के करीब डेढ़ महीने बाद पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था। जबकि, उनके बेटे और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पिछले साल 5 अगस्त से ही हिरासत में रखे गए थे। लेकिन, अब जम्मू-कश्मीर सरकार ने फारूक के अलावा उनके बेटे उमर को भी रिहा कर दिया है।

हालांकि, पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती अभी भी हिरासत से बाहर नहीं आई हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक बंदियों की ये रिहाई कोर्ट के लगातार दबाव के बाद हुई है। इस दौरान महबूबा की बेटी ने भी उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए उनकी मां समेत बाकी नेताओं को भी छोड़ दिया जाए।

बता दें कि रविवार सुबह 10 बजे तक देश में कोरोना पॉॉजिटिव मामलों की संख्या आधिकारिक तौर पर बढ़कर 979 हो चुकी है। इनमें 86 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर लौट भी चुके हैं । लेकिन, इलाज के दौरान अब तक 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना को कैसे हराया,अशोक कपूर-रामगम्पा तेजा ने 'मन की बात' में बतायाइसे भी पढ़ें- कोरोना को कैसे हराया,अशोक कपूर-रामगम्पा तेजा ने 'मन की बात' में बताया

Comments
English summary
Corona war: Farooq Abdullah gives additional Rs 1.5 crore to 3 hospitals in Srinagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X