क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों?

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदी सिनेमा की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और वो मुंबई नार्थ से चुनाव लड़ने जा रही हैं, राजनीति में एंट्री करने के एक दिन बाद उर्मिला ने अपनी एक मंदिर में जाने की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद तो हंगामा ही मच गया, यूजर्स ने उर्मिला को मंदिर जाने के लिए ट्रोल करने लगे और उनके खिलाफ बयानबाजी करने लग गए।

उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, मचा हंगामा

उर्मिला अपनी तस्वीर में एक सलवार-सूट पहने और माथे पर टीका लगाए नजर आ रही थीं,गले में उनके कांग्रेस धारी दुपट्टा था , उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 'मैं बहुत बहादुर हो चुकी हूं। मैं जैसी हूं खुद को स्वीकार करती हूं। मुझे कोई पछतावा नहीं है। भगवान का आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार है।'

यह पढ़ें: 'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ, 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफरयह पढ़ें: 'खूबसूरत' उर्मिला ने थामा कांग्रेस का हाथ, 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की थी शादी, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर

लोगों ने पूछा- आप तो मुस्लिम हैं फिर मंदिर क्यों?

लोगों ने पूछा- आप तो मुस्लिम हैं फिर मंदिर क्यों?

जिसके बाद तो यूजर्स को मौका मिल गया उर्मिला के खिलाफ बयानबाजी करने का, एक यूजर ने लिखा कि सुना है कि आप ने शादी करने के लिए धर्म बदला है और आप मुश्लिम बन गई हैं। अगर सोशल मीडिया की खबर सही है तो मंदिर की तस्वीर क्यों, सिर्फ एक चुनाव जीतने के लिए, जिस पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हां उन्होंने अपना धर्म बदल लिया लेकिन चुनाव के लिए तो मंदिर जाना ही पड़ता है।'

लोगों ने किया उर्मिला को ट्रोल

लोगों ने किया उर्मिला को ट्रोल

एक यूजर ने लिखा कि 'मरियम अख्तर मीर आपकी जमानत भी जब्त हो जाएगी। कश्मीर इंडिया का है और इंडिया का ही रहेगा।' इस वक्त भी लोग उर्मिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर ही रहे हैं।

 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन से उर्मिला ने की है शादी

9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन से उर्मिला ने की है शादी

आपको बता दें कि दरअसल साल 2016 में उर्मिला ने अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेस मैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी, इस हाईप्रोफाइल शादी को मीडिया और फिल्म जगत से बेहद दूर रखा गया था, इस शादी में उर्मिला के बेहद करीबी मित्र मनीष मल्होत्रा को छोड़कर कोई भी शामिल नहीं हुआ था। कहा जा रहा था कि इस शादी को करने से पहले उर्मिला ने अपना धर्म बदला है, हालांकि इस बात की पुष्टि आज तक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:'नौलखा मंगाने' से रामपुर जीतने तक: फिल्मों से लेकर सियासत के बीच कैसा रहा जयाप्रदा का सफरयह भी पढ़ें:'नौलखा मंगाने' से रामपुर जीतने तक: फिल्मों से लेकर सियासत के बीच कैसा रहा जयाप्रदा का सफर

Comments
English summary
Actress Urmila Matondkar Goes Temple Trolls Changed Her Name, Recently she joined Congress and got Loksabha ticket from North Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X