क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बीजेपी कभी जनता के साथ विश्वासघात नहीं करती, बल्कि.....', बिहार को लेकर चिदंबरम ने कसा तंज

Google Oneindia News

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया, लेकिन बीजेपी वहां मात खा गई। नीतीश कुमार मंगलवार को एनडीए गठबंधन से अलग हो गए। अब वो महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना रहे और मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने पास ही रखी है। ऐसे में अब बीजेपी के विरोधियों को उस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी बीजेपी पर तंज कसा है।

 BJP

चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी कभी किसी राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं करती है। अन्य दलों से दलबदल को प्रोत्साहित करना दलबदलुओं के उत्थान के लिए एक कल्याणकारी उपाय है। अन्य राजनीतिक दलों को तोड़ना उन दलों को शुद्ध करना है। राज्य सरकारों को अस्थिर करना उन राज्यों में शासन में स्थिरता लाना है। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच शुरू करना संसद द्वारा पारित कानूनों की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है ताकि कानूनों को और अधिक धारदार बनाया जा सके। कांग्रेस मुक्त भारत चीन, रूस, तुर्की, वियतनाम और उत्तर कोरिया जैसे एक पार्टी शासन के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है।

इस बयान पर था तंज
दरअसल जब नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए तो बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार के जनादेश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने हर बार बिहार के जनादेश का अपमान किया। प्रसाद के मुताबिक नीतीश को 2020 वाली जीत पीएम मोदी की वजह से मिली थी, अगर बीजेपी आपको परेशान कर रही थी तो आप 2 साल तक क्यों रहे? आपने केवल सत्ता का आनंद लिया।

अखिलेश को जनता ने भगा दिया और नीतीश के आगे कुआं है तो पीछे खाई- केशव प्रसाद मौर्यअखिलेश को जनता ने भगा दिया और नीतीश के आगे कुआं है तो पीछे खाई- केशव प्रसाद मौर्य

नीतीश ने लगाया था ये आरोप
नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी ने हमेशा जेडीयू को अपमानित किया। 2019 में भी मंत्री बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं मिला। इसके अलावा बीजेपी लगातार अलग-अलग नेताओं के जरिए जेडीयू को कमजोर करने में लगी रही।

Comments
English summary
Congress leader P. Chidambaram govt change in bihar and BJP strategy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X