क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावरकर को 'भारत रत्न' दिलाने का बीजेपी ने किया वादा तो कांग्रेस बोली- इस देश को भगवान ही बचाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विनायक दामोदर सावरकर एक ऐसा नाम है जिसपर दशकों से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बहस होती चली आ रही है। हाल ही में जनता से किए भाजपा के एक वादे ने इस बहस में आग में घी डालने का काम कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमें पार्टी ने सावरकर को भारत रत्न देने की अपील की है। इस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि, अब इस देश को भगवान ही बचाए, यहां कुछ भी हो सकता है।

congress attack on bjp for giving bharat ratna to savarkar

भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने इस बात की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी की हत्या के लिए सावरकर पर आपराधिक मुकदमा चला था, इस मामले की कपूर आयोग ने भी जांच की थी। मनीष ने कहा, हाल ही में छपे एक लेख में ऐसा दावा किया गया कि आयोग ने सावरकर को महात्मा गांधी की हत्या का जिम्मेदार माना था, अब उसी को भारत रत्न देने की बात कही जा रही है। अब इस देश को भगवान ही बचाए।

सावरकर के अलावा इन्हें भी भारत रत्न दिलाने का वादा
बता दें, महाराष्ट्र में जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा भी किया है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हमारी सरकार वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग केंद्र सरकार के सामने रखेगी। हमारी यही कोशिश है कि सावरकर को भारत रत्न मिले। इसके अलावा सावित्री बाई फूले और ज्योति राव फुले को भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में भारत रत्न दिलाने का वादा किया है।

bharat ratna to savarkar

यह भी पढ़ें: क्या पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व ने सौरव गांगुली को BCCI अध्यक्ष बनने में की मदद?

बता दें, महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं, भाजपा ने भी इसबार के चुनाव में जनता से कई बड़े वादे किए हैं। वहीं शिवसेना के निर्माण के बाद से पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Comments
English summary
congress attack on bjp for giving bharat ratna to savarkar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X