क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान में बार-बार बंद की जा रही इंटरनेट सेवाएं, परेशान होकर COAI ने लिखी चिट्ठी

राजस्थान में विभिन्न परीक्षाओं के कारण बार-बार बंद किए जा रही इंटरनेट सेवाओं से परेशान आकर सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने दूरसंचार विभाग को चिट्ठी लिखी है। सीओएआई ने अपनी चिट्ठी में विभाग को कहा है कि प्रदेश में बार-बार इंटरनेट सेवाओं रोकने से काफी नुकसान हो रहा है।

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में विभिन्न परीक्षाओं के कारण बार-बार बंद किए जा रही इंटरनेट सेवाओं से परेशान आकर सेल्युलर ऑपरेटर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने दूरसंचार विभाग को चिट्ठी लिखी है। सीओएआई ने अपनी चिट्ठी में विभाग को कहा है कि प्रदेश में बार-बार इंटरनेट सेवाओं रोकने से काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा ये सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

Internet

राजस्थान में परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बार-बार इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया जाता है। पिछले 6 महीने में विभिन्न कारणों से इंटरनेट को 50 बार बंद किया गया। वहीं अगस्त से लेकर अब तक 140 से ज्यादा बार इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है। इस साल राजस्थान में शिक्षकों के लिए राजस्थान योग्यता परीक्षा 2018, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती और राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के समय नकल न हो, इसलिए इंटरनेट को बंद किया गया।

इन सबसे परेशान होकर सीओएआई ने दूरसंचार विभाग को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में सीओएआई ने लिखा कि इंटरनेट सेवाओं को बंद करने से सर्विस प्रोवाइडर्स को नुकसान हो सकता है। इसके लिए सीओएआई ने इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशन्स (ICRIER) का हवाला दिया जिसमें लिखा था इंटरनेट सेवाएं बंद होने से 87,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अप्रैल 2018 की आईसीआरआईईआर की रिपोर्ट के अनुसार 2012-2017 के बीच इंटरनेट सुविधाएं 16,315 घंटे (680 दिन) बंद रहीं, जिससे देश को 87,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें: वाई-फ़ाई सिग्नल सुधारने के लिए एल्यूमीनियम फ़ॉइल का आइडिया कितना सही

सीओएआई ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इंटरनेट सेवाएं रोकने से केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। चिट्ठी में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस तरह के निलंबन दूरसंचार सेवाओं (सार्वजनिक आपातकालीन या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के अस्थायी निलंबन के प्रस्ताव की भावना को भी कम कर रहे हैं।

नियमों के मुताबिक, अपरिहार्य परिस्थितियों नें राज्य सचिव इंटरनेट सेवाओं के निलंबन का आदेश जारी कर सकता है। हालांकि, राजस्थान सरकार ने 2 सितंबर, 2017 की अधिसूचना के माध्यम से नियमों के निर्देशों को हलका कर दिया है। इसके बाद अब क्षेत्र के गृह विभाग के अधिकारी यानि कि डिविजनल कमिश्नर्स भी ये आदेश दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जब मुंबई में छाया था मेजर कौस्तुभ राणे की मौत का मातम, पार्टी में बिजी थे भाजपा विधायक

Comments
English summary
COAI Writes Letter To Department Of Telecommunications, Calls Frequent Internet Ban In Rajasthan Against Rules.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X