बोले चिराग पासवान-अब तो जब ट्रंप ही कहेंगे कि BJP और मेरा कोई लेना-देना नहीं तभी...
नई दिल्ली। 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में का मतदान हो चुका है, इस चरण में 71 सीटों पर वोट डाले गए हैं, मतदान के बाद गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान ने NDTV से खास बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि सीएम नीतीश कुमार या जेडीयू के नेताओं को तब संतुष्टि मिलेगी जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आकर उनसे कहेंगे कि बीजेपी का अब चिराग से कोई लेना देना नहीं है।

चिराग पासवान ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरे दिल में पीएम मोदी को लेकर काफी सम्मान है और उसे व्यक्त करने के लिए मुझे किसी भी सहारे की जरूरत नहीं है लेकिन लोजपा अब जेडीयू के साथ नहीं है, तो इसका मतलब ये नहीं कि मेरे दिल में पीएम मोदी के लिए जो आदर-भाव है वो खत्म हो जाएगा, बीजेपी और पीएम मोदी को मैं किसी भी धर्मसंकट में नहीं डालना चाहता हूं, वो अपना गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और उन्हें वो निभाना भी चाहिए लेकिन नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग अभी भी संदेह को पाले हुए हैं और यही उनकी बड़ी कमी है, उन्होंने कहा कि अब जब तक वो पीएम से नहीं सुन लेंगे तब तक भी उनको संतुष्टि नहीं होगी या फिर अब उन्हें समझाने के लिए दूसरे देशों के राष्ट्रपति या फिर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को कहना पड़ेगा कि चिराग और भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।
'पीएम ने जानबूझकर कनफ्यूजन क्रिएट किया हुआ है'
बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार के बारे में ये बातें उस सवाल के जवाब में कहीं, जिसमें उनसे पूछा गया था कि पीएम मोदी ने अब तक बिहार में 6 रैलियां कर दीं लेकिन एक बार भी चिराग के बारे में कुछ नहीं कहा, तो क्या पीएम ने जानबूझकर कनफ्यूजन क्रिएट किया हुआ है, क्या ये स्थिति सोचसमझकर पैदा की गई है, क्या नीतीश कुमार को अंधेरे में रखा जा रहा है, इसको लेकर जेडीयू में काफी उथल-पुथल है।
'राज्य में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी'
चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद अपने पद पर नहीं रहेंगे और राज्य में भाजपा-लोजपा की सरकार बनेगी, हालांकि इस बारे में विस्तार से उन्होंने कुछ नहीं कहा, जबकि पहले चरण के मतदान के पहले चिराग पासवान ने कहा था कि आदरणीय @NitishKumar जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मजबूत करेगा।चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब।आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।