क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अकेले संभालना संभव नहीं', ये बोल CM ममता ने की बंगाल कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा, 7 नए जिले का भी ऐलान

'अकेले संभालना संभव नहीं', ये बोल CM ममता ने की बंगाल कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा, 7 नए जिले भी बनेंगे

Google Oneindia News

कोलकाता, 01 अगस्त: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने और पांच नए चेहरों को लाने का फैसला किया है। बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी इन दिनों शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी के हिरासत में हैं, इस बीच सीएम ममता बनर्जी का ये बहुत बड़ा फैसला है। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाए जाएंगे। सीएम ममता ने कहा, "हम अपने मंत्रालय में फेरबदल करेंगे, लेकिन इसे पूरी तरह से नहीं बदलेंगे जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं।"

बुधवार शाम चार बजे कैबिनेट में हो सकती है फेरबदल

बुधवार शाम चार बजे कैबिनेट में हो सकती है फेरबदल

ममता बनर्जी ने सोमवार को बंगाल कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा की, जिसे बुधवार को लागू किया जाएगा। कम से कम चार नए चेहरों की भर्ती की उम्मीद की जा सकती है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ब्रीफिंग में ये संकेत दिया है। बुधवार शाम चार बजे फेरबदल की संभावना है।

'ये मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है...'

'ये मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है...'

समाचार एजेंसी एएनआई से ब्रीफिंग के दौरान सीएम ममता ने कहा, "हम बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल करेंगे, चार-पांच नए चेहरे होंगे।" सीएम ममता ने कहा, ''हमारे पास पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया बनाने की कोई योजना नहीं है। हां, एक फेरबदल होगा। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया। पार्थ चटर्जी जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है। यह मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है...।''

7 नए जिले बनेंगे पश्चिम बंगाल में

7 नए जिले बनेंगे पश्चिम बंगाल में

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में सात नए जिले बनाने की भी बात की है। पश्चिम बंगाल में फिलहाल 23 जिले हैं, जो अब बढ़कप 30 हो गई है। पश्चिम बंगाल के 7 नए जिले हैं, सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट होगा।"

ये भी पढ़ेें- 'ये पैसा मेरा नहीं है, ये पैसा...', अर्पिता के घर से 52 cr मिलने के बाद पार्थ चटर्जी का चौंकाने वाला दावाये भी पढ़ेें- 'ये पैसा मेरा नहीं है, ये पैसा...', अर्पिता के घर से 52 cr मिलने के बाद पार्थ चटर्जी का चौंकाने वाला दावा

'ममता बनर्जी फैसला घोटाले से ध्यान हटाने के लिए है'

'ममता बनर्जी फैसला घोटाले से ध्यान हटाने के लिए है'

भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, ''7 नए जिले बनाने और कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल करने का ममता बनर्जी का निर्णय शिक्षक भर्ती घोटाले से ध्यान हटाने का एक प्रयास है। उन्हें यह बताना चाहिए कि कर्ज में फंसी पश्चिम बंगाल सरकार को नए जिले चलाने के लिए पैसा कहां से मिलता है? परेश अधिकारी के मंत्रिमंडल में रहने से नए चेहरे दाग नहीं धोएंगे।''

English summary
CM Mamata Banerjee announces West Bengal cabinet rejig state gets 7 new districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X