क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत संजीवनी से कम नहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात

Google Oneindia News

रायपुर, 14 अप्रैल। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ में के कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में मिली जीत संजीवनी से कम नहीं है। सीएम भूपेश बघेल इस जीत से बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने अपने वादे पर कायम रहते हुए 24 घंटे भीतर नए जिले का ऐलान कर डाला। इसके साथ ही सीएम ने कई अन्य बातें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुई कहीं।

खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद भूपेश बघेल ने पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कांग्रेस जो कहती है वह करती है। इसके बाद उन्होंने खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई को जिला बनाने की घोषणा कर दी। इसके अलावा सीएम ने छत्तीसगढ़ की एक उपतहसील को पूर्ण तहसील और एक नहीं उपतहसील स्थापित करने का ऐलान किया। वहीं

CM Bhupesh Baghel

सीएम बघेल ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए शनिवार शाम को नए जिले से संबंधित नॉटिफिकेशन जारी कर दिया। अब खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई छत्तीसगढ़ का 33वां जिला होगा। वहीं सीएम ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उपतहसील बनाने का भी ऐलान किया। शासन से आदेश जारी होने के बाद प्रशासन और राजस्व विभाग विभाग अधिकारी कानूनी प्रक्रिया में जुट गए हैं। दरअसल, खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर से खैरागढ़-छुईखदान-गुंडई को नया जिला बनाने का वादा किया गया था। कांग्रेस की ओर कहा गया था कि खैरागढ़ में कांग्रेस जीती तो 24 घंटे के भीतर 'खैरागढ़-छुईखदान-गंडई' को जिला बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

कांग्रेस की 71वीं विधायक हैं यशोदा वर्मा

खैरागढ़ में चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचने वाली यशोदा वर्मा को कांग्रेस के 71 वीं विधायक हैं। सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि हमारे एक एक कार्यकर्ता की मेहनत के बिना यह संभव नहीं था। खैरागढ़ की जनता ने यह भी बता दिया कि है छत्तीसगढ़ के लोग शांतिप्रिय हैं। नफरत का व्यापार करने श की कोशिश करने वालों को तो छत्तीसगढ़ के लोग माफ नहीं करेंगे।

'चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर सरकार का फर्ज निभाए भाजपा' प्रयागराज हत्याकांड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव 'चुनावी राजनीति से बाहर निकलकर सरकार का फर्ज निभाए भाजपा' प्रयागराज हत्याकांड पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव

हमने 24 घंटे में वादा किया पूरा- सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है जिसमें दो तिथियों को तस्वीरें हैं। एक में वादा करने और दूसरी तिथि को वादा पूरा करने बात कही गई है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा 'मैं अभी और इसी वक्त खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा करता हूँ। साथ ही अब साल्हेवारा पूर्ण तहसील और जालबांधा उप तहसील बनेगी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा।'

Comments
English summary
CM Bhupesh Baghel announced to make new district as khairagarh chhuikhadan gandai in Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X