क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंद महासागर में चीन ने उतारा नया हथियार, Underwater Drones से कर रहा निगरानी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Underwater Drones in Indian Ocean: चीन के बारे में जो जानकारी आ रही हैं अब उससे किसी को शक नहीं रह गया है कि चीन हिंद महासागर में पूरी तरह अपनी सक्रियता बढ़ा चुका है। यही नहीं चीन इस इलाके में पानी के नीचे से घुसपैठ कर रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने हिंद महासागर में सी विंग ग्लाइडर नाम के अंडरवाटर ड्रोन बड़ी मा्ृत्रा में तैनात किए थे। अंडरवाटर ड्रोन्स की ये फ्लीट महीनों तक समुद्र के नीचे रहते हुए नौसेना के खुफिया उद्देश्यों के लिए निगरानी करते हुए डेटा इकठ्ठा की गई थी। रक्षा विश्लेषक एचआई स्यूटन ने ये दावा किया है।

अमेरिका के पास हैं ऐसे सी-विंग

अमेरिका के पास हैं ऐसे सी-विंग

फोर्ब्स मैगजीन में स्यूटन ने लिखा है कि चीन ने जो सी ग्लाइडर उतारे थे वे एक बिना क्रू के अंडरवाटर व्हीकल (UUV) हैं जिसे दिसम्बर 2019 के मध्य में उतारा गया था और उन्हें फरवरी 2020 में फिर इन्हें चीन ने इन्हें रिकवर कर लिया। इस दौरान इन ड्रोन्स ने करीब 3400 ऑब्जर्वेशन किए।

सरकारी सोर्स का हवाला देते हुए स्यूटन ने लिखा कि ये ड्रोन यूएस नेवी के ड्रोन की तरह ही हैं जिसे चीन ने 2016 में जहाजों की सुरक्षित आवाजाही के लिए सीज कर लिया था।

रक्षा विशेषज्ञ ने लिखा कि ये चौंकाने वाली बात है कि चीन भी अब इस तरह के सी ग्लाइडर बड़ी मात्रा में हिंद महासागर में उतार रहा है। हालांकि चीन इसके पहले अपने एक बर्फ तोड़ने वाले जहाज से आर्कटिक में भी इस तरह के अंडरवाटर ड्रोन उतार चुका है।

जुटाया जाता है खुफिया डाटा

जुटाया जाता है खुफिया डाटा

रक्षा विशेषज्ञ के अनुसार पिछले साल दिसंबर में मिली रिपोर्ट के मुताबिक 14 अंडरवाटर ड्रोन को हिंद महासागर में उतारा जाना था लेकिन केवल 12 का उपयोग किया गया था। ये ग्लाइडर बड़े पंख लगे होते हैं जो लंबे समय तक चल सकते हैं। स्यूटन के मुताबिक ये बहुत तेज नहीं होते। इनका इस्तेमाल लंबी दूरी के मिशन के लिए किया जाता है।

स्यूटन के मुताबिक इन चीनी ग्लाइडर्स का इस्तेमाल समुद्र विज्ञान के लिए डाटा इकठ्ठा करना था। सुनने में ये शब्द भले अच्छा लगता है लेकिन इसका इस्तेमाल नौसेना के खुफिया उद्देश्यों के लिए किया जाता है। ये ड्रोन एक तरह से समुद्र के नीचे से सारी गतिविधियों की निगरानी करते हुए डाटा इकठ्ठा करते हैं।

हिंद महासागर में बढ़ रही रणनीतिक दौड़

हिंद महासागर में बढ़ रही रणनीतिक दौड़

हाल ही में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में रणनीतिक ठिकानों की दौड़ चल रही जिसे दुनिया देख रही है। आने वाले समय में इस दौड़ में और तेजी देखने को मिलने वाली है।

चीन की इस क्षेत्र में बढ़ती सक्रियता को देखते हुए हाल ही में क्वाड के देशों ने एकजुट होकर इस क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाई है। क्वाड के एकजुट होने का एक उद्येश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त रखते हुए अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से आवाजाही को सुचारू रखना भी है।

Taiwan Strait से गुजरे दो US वॉरशिप, भड़के चीन ने कहा- ताकत दिखा रहा अमेरिकाTaiwan Strait से गुजरे दो US वॉरशिप, भड़के चीन ने कहा- ताकत दिखा रहा अमेरिका

English summary
china deployed underwater drones in indian ocean
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X