क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्‍या नक्सलियों के कब्जे में है लापता CRPF जवान? पत्‍नी की PM से अपील- अभिनंदन की तरह मेरे पति को भी ला दो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए। 30 से ज्‍यादा जवान घायल हुए हैं। वहीं एक सीआरपीएफ का एक कोबरा कमांडो लापता है। उसका नाम राकेश्वर सिंह मनहास है। राकेश्वर सिंह का परिवार उनकी वापसी का इंतजार कर रहा है। राकेश्वर सिंह के चचेरे भाई गोविंद सिंह का कहना है कि हमने सीआरपीएफ कंटोल रूम में बात किया तो बताया गया कि उनके बारे में भी कोई खबर नहीं है। राकेश्वर सिंह की तलाश की जा रही है और जैसे ही कोई सूचना मिलता है फौरन बताया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सीआरपीएफ सूत्रों ने ये जानकारी दी है कि राकेश्वर सिंह नक्‍सलियों के कब्‍जे में हैं। नक्‍‍सलियों ने उन्‍हें बंधक बना रखा है।

पत्‍नी की PM से अपील, अभिनंदन की तरह मेरे पति को भी वापस ले आईए

पत्‍नी की PM से अपील, अभिनंदन की तरह मेरे पति को भी वापस ले आईए

राकेश्वर सिंह मनहास के नक्‍सलियों के कब्‍जे में होने के दावे के बाद उनकी पत्‍नी मीनू मनहास का बयान सामने आया है। मीनू ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि 'मेरे पति को वापस ले आइए। मीनू ने कहा है कि अगर वह सुरक्षित हैं तो उन्हें वापस ला दो जैसे अभिनंद को पाकिस्तान से वापस लाया था वैसे ही मेरे पति को वापस ला दो।' आपको बता दें कि राकेश्वर सिंह के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी 5 साल की बेटी ने भी मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि मेरे पापा जल्‍दी आ जाएं।

Recommended Video

Bijapur Naxal Attack: लापता CoBRA कमांडो की Daughter ने नक्सलियों से की ये अपील | वनइंडिया हिंदी
शुक्रवार को आखिरी बार हुई थी बात

शुक्रवार को आखिरी बार हुई थी बात

मीनू मनहास ने बताया कि मेरी उनसे आखिरी बार बात शुक्रवार को हुई थी। उस वक्‍त रात के करीब 9 से 10 बीच का समय था। बातचीत में उन्‍होंने कहा था कि मैं ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा हूं कल आकर बात करुंगा। पत्‍नी ने रोते रोते कहा कि अब वो कहां हैं और किस हाल में हमें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। कंट्रोल रूम वाले कहते हैं कि जो भी जानकारी आएगी आपको दी जाएगी। आपको बता दें कि राकेश्वर सिंह जम्‍मू-कश्‍मीर के रहने वाले हैं।

सीआरपीएफ ने कहा- नक्‍सलियों के कब्‍जे में होने की बात को नकारा नहीं जा सकता

सीआरपीएफ ने कहा- नक्‍सलियों के कब्‍जे में होने की बात को नकारा नहीं जा सकता

सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इस दावे को लेकर हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं है लेकिन फिर इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की कई इकाइयां अभी भी जंगलों में राकेश्वर सिंह की तलाश कर रही है। इसके अलावा सुरक्षाबलों की नजर नक्‍सलियों की गतिविधियों पर भी है। वहीं सीआरपीएफ के कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि राकेश्वर सिंह शहीद हो गए हैं।

नक्सली कमांडर हिड़मा ने फोन पर दी है राकेश्वर सिंह की जानकारी!

नक्सली कमांडर हिड़मा ने फोन पर दी है राकेश्वर सिंह की जानकारी!

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि नक्‍सली कमांडर हिड़मा ने सुकमा के पुलिस अधिक्षक को फोन कर ये बताया है कि राकेश्वर सिंह उसके कब्‍जे में है। हिड़मा ने ये भी बातया है कि वो सुरक्षित हैं। हालांकि इस खबर ने सुरक्षाबलों के माथे पर चिंता की लकीर ला दी है लेकिन राकेश्वर सिंह के परिजनों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं कुछ खुफिया तंत्रों का कहना है कि हिड़मा ने छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार को फोन कर राकेश्वर सिंह के बारे में जानकारी दी है।

छत्तीसगढ़ नक्‍सली हमला: कौन है जिसके तांडव ने ली 22 जवानों की जान, जानिए उसकी पूरी कुंडलीछत्तीसगढ़ नक्‍सली हमला: कौन है जिसके तांडव ने ली 22 जवानों की जान, जानिए उसकी पूरी कुंडली

Comments
English summary
Chhattisgarh Naxal Encounter: Unidentified caller claims missing jawan in Maoist captivity, wife appeals to PM Narendra modi Modi for release
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X