छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टंडन का निधन, रायपुर के अस्पताल में थे भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास टंडन का आज रायपुर में निधन हो गया, वो 90 साल के थे। बलरामदास टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उनको मंगलवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद अंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।
ये भी पढ़ें: सीपीएम के झंडे से क्यों नहीं ढका गया सोमनाथ चटर्जी का पार्थिव शरीर, जानिए वजह

बताया जा रहा है कि बलरामदास टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देख-रेख में लगी हुई थी। राज्यपाल के निधन के बाद छत्तीसगढ़ में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण तो होगा, लेकिन कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
बता दें कि बलरामदास टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक थे। बलरामदास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार संभाला था। बलरामदास टंडन 6 बार विधायक चुने गए। वो आपालकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में भी रहे। उन्होंने 1977-79 और 1997-2002 तक प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में कई मंत्रालयों में कार्य भी किया।
ये भी पढ़ें: 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ 11 राज्यों में चुनाव कराने की तैयारी में भाजपा!
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!