क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेतन भगत का मोदी सरकार पर बड़ा हमला.....अहम बचाने के लिए देश को जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लेखक चेतन भगत ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) के खिलाफ जारी विरोध के समर्थन में बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार से कहा है कि सीएए को किनारे रखना चाहिए, क्योंकि अहम के लिए देश को जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। सीधे तौर पर मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा है कि इसके बजाय सरकार को आने वाले बजट पर अपना ध्यान लगाना चाहिए।

Chetan Bhagats big attack on the Modi government,Can’t let a country burn to save ego

रविवार को दिल्ली स्थित जेएनयू में जिस तरह की हिंसा देखने को मिली उसके बाद चेतन भगत को सरकार को नसीहत देने वाला द्वीट बहुत ज्यादा मायने रखता है। अपने ट्वीट में भगत ने कहा है 'यह ध्यान देने का वक्त है........आधिकारिक तौर पर सीएए को किनारे रखिए। बहुत ज्यादा संवादहीनता है। ऐलान कीजिए कि एनआरसी नहीं आएगा, इसे लागू करने की दिक्कतें, इसको लेकर पैदा हुई चिंता और दुरुपयोग की आशंकाओं का मतलब है कि हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। आने वाले बजट पर ध्यान दीजिए। इसका कोई फायदा नहीं है। अहम बचाने के लिए एक देश को जलने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। '

चेतन भगत का ये ट्वीट उस समय आया है जब सरकार सीएए के मसले पर पीछे हटने से साफ मना कर चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह तो इसका खुला ऐलान कर चुके हैं। हिंसा के लिए सरकार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसे विपक्षी दलों पर आरोप लगा रही है। ऐसे में चेतन भगत का ये बयान खास मायने रखता है।

दरअसल, सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में पिछले महीने देश के कई हिस्सों में भारी हिंसा हो चुकी है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही करीब 21 लोगों की मौत की खबरें हैं। केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और असम से भी भारी हिंसा देखने को मिली थी। सीएए के बाद प्रदर्शनकारियों ने एनआरसी की आशंका को लेकर भी विरोध जताना शुरू कर रखा है।

इसे भी पढ़ें-आईशी घोष का दावा-कल हुआ हमला आरएसएस और एबीवीपी के गुंडों द्वारा किया गया इसे भी पढ़ें-आईशी घोष का दावा-कल हुआ हमला आरएसएस और एबीवीपी के गुंडों द्वारा किया गया

Comments
English summary
Chetan Bhagat's big attack on the Modi government,Can’t let a country burn to save ego
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X