क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का भूमि पूजन, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हुए शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास व शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के भूमि-पूजन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूजा में भी हिस्सा लिया। पूजा के बाद हरदीप पुरी ने कहा कि 2022 में हमें आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे। 26 जनवरी की अगली रिपब्लिक डे परेड नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर होगी। संसद के नए भवन का भी काम शुरू हो गया है। आज सेंट्रल विस्टा का भी काम शुरू हो जाएगा। यह नए और आधुनिक भारत का प्रतीक होगा।

 Central Vista Avenue bhoomi pujan Union Minister Hardeep Singh Puri participate

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास नए संसद परिसर का निर्माण हो रहा है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत संसद के नए परिसर के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों के लिए सरकारी इमारतों, उपराष्ट्रपति के लिए नए इनक्लेव, प्रधानमंत्री के कार्यालय और आवास समेत अन्य निर्माण किए जाने हैं।

सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में की थी। लेकिन इसपर खर्च होने वाली राशि को लेकर सवाल उठ रहे थे। दिसंबर, 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित करने की अनुमति दे दी थी लेकिन निर्माण शुरू करने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी। बाद में 5 जनवरी 2021 को उच्चतम न्यायालय ने इस प्रोजेक्ट की इजाजत दे दी।

इस नए संसद भवन की इमारत 64,500 स्क्वायर मीटर में फैली होगी। इस पर कुल 971 करोड़ का खर्च आएगा। नए संसद भवन को 2022 तक बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है। मौजूदा लोकसभा में 590 लोगों के बैठने की जगह है, वहीं नई लोकसभा बिल्डिंग में 888 सीटें होंगी। विजिटर्स गैलरी में भी 336 लोग बैठ पाएंगे। नई राज्यसभा इमारत में 384 सीटें होंगी और विजिटर्स गैलेरी में 336 लोग बैठ सकेंगे। फिलहाल राज्यसभा में 280 लोगों के बैठने की जगह है।

ये</a><strong><a class= भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बजट को बताया क्रोनी सेंट्रिक, बोले- एमएसएमई सेक्टर के साथ हुआ धोखा" title="ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बजट को बताया क्रोनी सेंट्रिक, बोले- एमएसएमई सेक्टर के साथ हुआ धोखा" />ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने बजट को बताया क्रोनी सेंट्रिक, बोले- एमएसएमई सेक्टर के साथ हुआ धोखा

Comments
English summary
Central Vista Avenue bhoomi pujan Union Minister Hardeep Singh Puri participate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X